दिल्ली में डेंगू का कहर अब तक 3 हजार से अधिक मामले आए सामने चिकनगुनिया का भी बढ़ा प्रकोप

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस साल डेंगू का कहर बढ़ता जा रहा है. अब तक दिल्ली में डेंगू के 3 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं. वहीं मलेरिया के 219 और चिकनगुनिया के 44 मामले सामने आए हैं.

दिल्ली में डेंगू का कहर अब तक 3 हजार से अधिक मामले आए सामने चिकनगुनिया का भी बढ़ा प्रकोप
हाइलाइट्सदिल्ली में इस साल अब तक डेंगू के 3,044 मामले आए सामनेराष्ट्रीय राजधानी में इस साल मलेरिया के 219 और चिकनगुनिया के 44 मामले भी दर्ज किये गए.साल 2015 में दिल्ली में डेंगू के 10 हजार से अधिक मामले सामने आए थे. नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी में नवंबर के शुरुआती ढाई सप्ताह में डेंगू के 800 से अधिक मामले सामने आए हैं, जिससे इस साल मच्छर जनित बीमारी के संक्रमण की संख्या बढ़कर 3,000 से अधिक हो गई है. नगर निगम द्वारा सोमवार को जारी रिपोर्ट से यह जानकारी मिली. अक्टूबर के महीने में डेंगू के 1,238 मामले दर्ज किए गए थे. ग्यारह नवंबर तक डेंगू संक्रमण की संख्या 2,761 थी और इस महीने 18 नवंबर तक 283 मामले दर्ज किए गए हैं. दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में इस साल मलेरिया के 219 और चिकनगुनिया के 44 मामले भी दर्ज किए गए हैं. डेंगू के कुल रिपोर्ट किए गए 3,044 मामलों में से 693 सितंबर में सामने आए थे. रिपोर्ट में कहा गया है कि 2017 में दिल्ली में एक जनवरी से 11 नवंबर की अवधि में 4,375 मामले दर्ज किए गए थे. रिपोर्ट के अनुसार, इस साल अब तक इस बीमारी से किसी की मौत नहीं हुई है, जबकि 2021 में डेंगू से 23 लोगों की जान चली गई थी. वर्ष 2015 में दिल्ली में बड़े पैमाने पर डेंगू का प्रकोप देखा गया था, अक्टूबर में मामलों की संख्या 10,600 को पार कर गई थी. 1996 के बाद से यह दिल्ली का सबसे खराब डेंगू का प्रकोप था. सोमवार को जारी एमसीडी की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में जनवरी में डेंगू के 23 मामले, फरवरी में 16, मार्च में 22, अप्रैल में 20, मई में 30, जून में 32, जुलाई में 26 और अगस्त में 75 मामले दर्ज किए गए. डेंगू और मलेरिया जैसी मच्छर जनित बीमारियों के मामले आमतौर पर जुलाई और नवंबर के बीच रिपोर्ट किए जाते हैं, जो कभी-कभी दिसंबर के मध्य तक फैलते हैं. आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर) राज्य चुनें उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब दिल्ली-एनसीआर ट्रॉली बैग में युवती का शव मिलने का मामला: दिल्ली महिला आयोग ने यूपी पुलिस को भेजा नोटिस ओडिशा मालगाड़ी हादसे में प्रभावितों को आर्थिक मदद का ऐलान, हेल्‍पलाइन नंबर जारी   मुख्‍यमंत्री गाजियाबाद में कल पांच लाख लोगों को देंगे राहत महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने क्यों कहा, चाहे मुझे अंडमान की जेल में भेज दो लेकिन दिल्ली की जेल में मत रखो दिल्ली: इस सीजन में अब तक की सबसे ठंडी सुबह, जानें राजधानी के मौसम का हाल, एक्यूआई है बेहद खराब Delhi News: तिहाड़ जेल के बाद LG के रडार पर दिल्ली का लोक नायक अस्पताल, सत्येंद्र जैन की मेहमान नवाजी करने वालों पर गिरेगी गाज! श्रद्धा हत्याकांड की CBI जांच को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर, कल होगी सुनवाई श्रद्धा हत्याकांड: दिल्ली पुलिस ने 11 लोगों से की पूछताछ, हैवान आफताब अभी और होगा बेनकाब, पढ़ें मोस्ट वॉन्टेड खालिस्तानी आतंकी कुलविंदरजीत सिंह दिल्ली हवाई अड्डे से गिरफ्तार मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ गाजियाबाद में कल आएंगे Delhi Excise Policy: जांच से जुड़ी जानकारी लीक होने पर हाईकोर्ट का मीडिया को निर्देश, जानें क्‍या कहा राज्य चुनें उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब दिल्ली-एनसीआर एमसीडी के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, मच्छर जनित बीमारियों के लक्षणों में तेज बुखार, सिरदर्द, दाने और मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द शामिल हैं, जो कि कोविड-19 के समान हैं, जिसमें बुखार या ठंड लगना, मांसपेशियों या शरीर में दर्द, थकान और सिरदर्द भी शामिल है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Delhi, Delhi Dengue CasesFIRST PUBLISHED : November 21, 2022, 23:39 IST