Mahuva Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग आप की एंट्री से बदल सकते हैं आंकड़े

Mahuva Assembly Election Result 2022: महुवा विधानसभा चुनाव (Mahuva Vidhansabha Election) पर वोटों की गिनती कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. यहां एक दिसंबर को पहले चरण में वोट डाले गए थे.

Mahuva Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग आप की एंट्री से बदल सकते हैं आंकड़े
Mahuva Assembly Election Seat Result 2022 Live Update: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना कुछ ही देर में शुरू होने वाली हैं. महुवा सीट पर 1 दिसम्बर को पहले चरण में वोट डाले गए थे. इस सीट के लाइव नतीजे आप यहां देख सकते हैं. महुवा सीट के उम्मीदवार की बात करें तो  इस सीट पर भाजपा (BJP) ने शिवाभाई जेरामभाई गोहिल (Shivabhai Jerambhai Gohil) को चुनावी दंगल में उतारा है. वहीं कांग्रेस (Congress) ने कानू कलासरिया (Kanu Kalasaria) और आम आदमी पार्टी ने अशोक जोलिया (Ashok Jolia) को चुनावी मैदान में उतारा था. इस सीट पर बीजेपी को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता हैं. क्योंकि 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने कांग्रेस को हराकर सिर्फ 5009 वोटों से जीत हासिल की थी. वहीं, साल 2012 का चुनाव भाजपा के पक्ष में रहा था, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या आप की एंट्री से कांग्रेस के वोट बैंक में फर्क पड़ेगा. 2017 के चुनाव में भाजपा ने जमाया कब्जा साल 2017 के चुनाव में इस सीट पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी. साल 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के मकवाणा राघवभाई चोडांभाई को 44,410 वोट पड़े थे जबक‍ि न‍िर्दलीय प्रत्‍याशी डॉ. कनुभाइ वी. कलसरीया को दूसरे स्थान पर 39,401 मत प्राप्‍त हुए थे. इसी तरह से भाजपा ने 2012, 2007, 2002 और 1998 लगातार जीत के साथ कदम बढ़ाती चली आ रही है. महुवा विधानसभा सीट (Mahuva Assembly Seat) भाव नगर ज‍िले और संसदीय क्षेत्र (Amreli Lok Sabha Seat) के अंतर्गत में आती हैं. महुवा विधानसभा सीट (Mahuva Assembly Seat) पर कुल मतदाताओं की संख्‍या 2,43,301 है. इनमें 1,24,361 पुरूष और 1,18,937 मह‍िला मतदाता हैं. इस सीट पर अन्‍य मतदाताओं की संख्‍या 3 है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Gujarat Assembly Elections, Gujarat Election, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 06:50 IST