Udhna Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग क्या बीजेपी लगाएगी हैट्रिक
Udhna Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग क्या बीजेपी लगाएगी हैट्रिक
Udhna Assembly Election Result 2022: उधना विधानसभा चुनाव (Udhna Vidhansabha Election) पर वोटों की गिनती कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. यहां एक दिसंबर को पहले चरण में वोट डाले गए थे.
Udhna Assembly Election Seat Result 2022 Live Update: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना कुछ ही देर में शुरू होने वाली हैं. उधना सीट पर 1 दिसम्बर को पहले चरण में वोट डाले गए थे. इस सीट के लाइव नतीजे आप यहां देख सकते हैं. उधना सीट के उम्मीदवार की बात करें तो भाजपा ने सीटिंग विधायक की जगह इस बार मनुभाई मोहनभाई पटेल (Manubhai Mohanbhai Patel) पर भरोसा जताया है. कांग्रेस ने धनसुख बी राजपूत (Dhansukh B Rajput) और आम आदमी पार्टी ने महेंद्र पाटिल (Mahendra Patil) को चुनावी दंगल में उतारा था.
साल 2017 का चुनाव भी भाजपा प्रत्याशी पटेल विवेक नरोत्तमभाइ ने इस सीट पर अपना कब्जा कर लिया था. वहीं, साल 2012 का चुनाव भी भाजपा के नरोत्तमभाई पटेल ने कांग्रेस को हरा कर अपने पक्ष में कर लिया था, फिलहाल, भाजपा के सामने इस समय हैट्रिक लगाने की चुनौती है. वहीं, क्या आप के आने से कांग्रेस के वोट बैंक में कुछ इजाफा होगा.
2017 के चुनाव में भाजपा ने 42,528 वोटों से जीत दर्ज की थी
साल 2017 के चुनाव में इस सीट पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी. साल 2017 के चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार पटेल विवेक नरोत्तमभाई को 87,884 वोट हासिल हुए थे जबकि कांग्रेस के पटेल सतीषभाई चंपकभाई को 45,356 मत प्राप्त हुए थे. विवेक नरोत्तमभाई ने 42,528 वोटों से जीत दर्ज की थी. वहीं 2012 का चुनाव भी भाजपा के नरोत्तमभाई पटेल ने कांग्रेस को पराजित कर जीता था.
उधना विधानसभा सीट (Udhna Assembly Seat) सूरत जिला (Surat District) और नवसारी लोकसभा सीट के तहत आती है. उधना विधानसभा सीट (Udhna Assembly Seat) पर कुल मतदाताओं की संख्या 2,70,686 है. इनमें 1,56,317 पुरूष और 1,14,352 महिला मतदाता हैं. इस सीट पर अन्य मतदाताओं की संख्या 17 है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Gujarat Assembly Elections, Gujarat Election, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 06:46 IST