NCP के छगन भुजबल समेत इन 9 वरिष्ठ नेताओं का पत्ता कटा नहीं मिला निमंत्रण
NCP के छगन भुजबल समेत इन 9 वरिष्ठ नेताओं का पत्ता कटा नहीं मिला निमंत्रण
महायुति कैबिनेट विस्तार: महाराष्ट्र में में छगन भुजबल समेत 9 बड़े नेताओं का पत्ता मंत्री पद से कट गया है. इनको फिलहाल मंत्री पद की शपथ लेने के लिए निमंत्रण नहीं दिया है.
नागपुर. महायुति महागठबंधन के मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह रविवार शाम 4 बजे नागपुर में होगा. कैबिनेट में किसे मिलेगा मौका और कौन शपथ लेगा? इसकी अब तस्वीर लगभग साफ हो गई है. तीनों दलों ने अपने-अपने नेताओं को फोन पर मंत्रिमंडल में शामिल करने का संदेश दे दिया है. उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल किये जाने की जानकारी मिलते ही संबंधित नेता नागपुर के लिए रवाना हो गये. शपथ ग्रहण समारोह में अब कुछ ही घंटे बचे हैं. लेकिन अभी भी बीजेपी, शिवसेना शिंदे गुट और राष्ट्रवादी अजित पवार गुट के बड़े नेता इंतजार कर रहे हैं. अभी तक उन्हें पार्टी नेतृत्व से फोन नहीं आया है.
इसलिए कहा जा रहा है कि फडणवीस सरकार की नई कैबिनेट में कई बड़े नेताओं को जगह नहीं मिलेगी. जिन बड़े नेताओं को कैबिनेट में जगह नहीं मिली उनमें बीजेपी के 3, शिवसेना शिंदे गुट के 4 और अजित पवार गुट के 2 नेता शामिल हैं. भाजपा की ओर से पूर्व संस्कृति मंत्री सुधीर मुनगंटीवार, पूर्व निर्माण मंत्री रवींद्र चव्हाण, पूर्व आदिवासी विकास मंत्री विजयकुमार गावित को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है. मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण को लेकर उनके पास अभी तक कोई संदेश या फोन नहीं आया है. इसमें रवींद्र चव्हाण को आज पार्टी नेतृत्व ने महाराष्ट्र बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है. चन्द्रशेखर बावनकुले को इस पद से मुक्त कर दिया गया है और उन्हें कैबिनेट में नियुक्त किया गया है.
दूसरी ओर, एकनाथ शिंदे गुट से कुल चार पूर्व मंत्री संजय राठौड़, तानाजी सावंत, अब्दुल सत्तार और दीपक केसरकर प्रतीक्षा सूची में हैं. पहले ही कहा जा रहा था कि इन चारों लोगों को कैबिनेट से हटाया जाएगा. उन्हें कैबिनेट के शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित नहीं किया गया, जबकि शपथ ग्रहण समारोह कुछ समय में होने वाला है. वहीं अगर एनसीपी की बात करें तो एनसीपी अजित पवार गुट से छगन भुजबल और दिलीप वलसे पाटिल को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है. दिलीप वलसे पाटिल लोकसभा चुनाव में सक्रिय नहीं थे, उन्होंने महायुति उम्मीदवार के लिए प्रचार नहीं किया था, कहा जा रहा है कि इसी आरोप के चलते उन्हें कैबिनेट से हटा दिया गया था.
Maharashtra Cabinet LIVE: फडणवीस कैबिनेट का विस्तार कुछ ही देर में, एकनाथ शिंदे पहुंचे नागपुर, घनघनाने लगे मंत्री बनने वाले नेताओं के फोन
लेकिन छगन भुजबल को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है. भुजबल को महाराष्ट्र में ओबीसी नेता के तौर पर जाना जाता है. भुजबल ने मराठा समुदाय को ओबीसी श्रेणी में शामिल करने की मांग का कड़ा विरोध किया. इसके चलते आरक्षण के मुद्दे पर मनोज जारांगे बनाम भुजबल विवाद खड़ा हो गया. चर्चा है कि भुजबल को मंत्री बनाने का फैसला इसी वजह से नहीं किया गया होगा.
Tags: Council of Ministers, Maharashtra PoliticsFIRST PUBLISHED : December 15, 2024, 15:41 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed