15 घंटे मुंबई में रुके अमित शाह तैयार हो गया सीट बंटवारे का फॉर्मूला!

Maharashtra Chunav: महाराष्ट्र में चुनावी सरगर्मी तेज है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को केवल 15 घंटे के लिए मुंबई पहुंचे. इस दौरान उन्होंने राज्य में एनडीए के दलो के बीच सीट बंटवारे के फॉर्मले के बारे में चर्चा की.

15 घंटे मुंबई में रुके अमित शाह तैयार हो गया सीट बंटवारे का फॉर्मूला!
Maharashtra Vidhan Sabha Election 2024: महाराष्ट्र में राजनीतिक सरगर्मियां जोरों पर है. लोकसभा चुनाव के दौरान प्रदेश में भाजपा के नेतृत्व में एनडीए की हुई बुरी हार के बाद विधानसभा चुनाव की कमान केंद्रीय नेतृत्व ने अपने हाथ में ले ली है. इस क्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को 15 घंटे के लिए मुंबई दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने एनडीए के भीतर सीट बंटवारे के फॉर्मूले के बारे में चर्चा की. रिपोर्ट के मुताबिक सीटों के बंटवारे पर एनडीए के भीतर चर्चा शुरू हो गई है. इस बीच अमित शाह ने सुझाव दिया कि भाजपा को ज्यादा से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए. बैठक में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी को कितनी सीटें दी जानी चाहिए, इस पर भी चर्चा हुई. संभावित सीट बंटवारे का पहला फॉर्मूला ‘न्यूज18 लोकमत’ के पास है. इस चुनाव में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की भूमिका अहम होगी. भाजपा 170 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर चुकी है. इनमें से 155 से 160 सीटों पर भाजपा की सीधी उम्मीदवारी होगी. महागठबंधन के सहयोगी दलों को भाजपा के कोटे से उम्मीदवारी दी जाएगी. इससे पता चलता है कि भाजपा ने अपने सहयोगियों के लिए अतिरिक्त सीटें आरक्षित कर ली हैं. शिंदे और अजित को कितनी सीटें? वहीं, सरकार में प्रमुख दल शिवसेना शिंदे गुट को 65 से 75 सीटें मिलने की संभावना है, जबकि राष्ट्रवादी अजित पवार गुट को बीजेपी 55 से 60 सीटें देने को तैयार है. एकनाथ शिंदे के पास करीब 50 विधायक हैं जिनमें से 40 सेना के और 10 निर्दलीय विधायक हैं जबकि अजित पवार के पास 35 विधायक हैं. बीजेपी एकनाथ शिंदे को विधायकों की संख्या से 25 सीटें ज्यादा देने को तैयार है, जबकि लोकसभा में उनके प्रदर्शन को देखते हुए बीजेपी अजित पवार को 55 से 60 सीटों पर लपेटने की योजना बना रही है. बीजेपी सबसे ज्यादा सीटों पर लड़ेगी यह स्पष्ट है कि भाजपा समग्र महागठबंधन में सबसे अधिक सीटों पर चुनाव लड़ेगी. बीजेपी लोकसभा चुनाव में हुए नुकसान की भरपाई करना चाहती है. इसके अनुसार नियुक्त पार्टी निरीक्षक और प्रभारी मंडलवार निर्वाचन क्षेत्रों की समीक्षा कर रहे हैं. कुछ जगहों पर दोस्ताना लड़ाई! अजित पवार के महागठबंधन में आने के बाद बदले राजनीतिक समीकरणों के बीच गठबंधन में बगावत बढ़ने की आशंका है. ऐसे में इसके समाधान के तौर पर बगावत रोकने के लिए 15 से 18 सीटों पर दोस्ताना लड़ाई की संभावना है. जो भी निर्वाचित होगा उसका चुनाव के बाद मूल्यांकन किया जाएगा. इतना ही नहीं बीजेपी अपने कोटे से राज ठाकरे की मनसे को कुछ सीटें दे सकती है. Tags: Amit shah, Assembly elections, Maharashtra NewsFIRST PUBLISHED : September 9, 2024, 20:02 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed