गर्भवती महिला के भ्रुण के पेट में ऐसा क्या मिला थर-थर कांपने लगे डॉक्टर
Maharashtra Fetus in Fetu Case: महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में 35 वर्षीय गर्भवती महिला के भ्रूण में एक और भ्रूण पाया गया, जिसे फीटस इन फीटू कहा जाता है. यह दुर्लभ स्थिति है, जो पांच लाख में से एक मामले में होती है. डॉक्टर महिला की रिपोर्ट पढ़कर हैरान रह गए.
