अगर इंदिरा गांधी भी स्वर्ग से उतर आएंअमित शाह का कांग्रेस पर जोरदार हमला

Maharashtra Election: अमित शाह ने आज महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए एक रैली में साफ कहा कि कुछ भी हो जाए कश्मीर में धारा 370 को बहाल नहीं किया जाएगा. अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी की 4 पीढ़िया भी आ जाएं तो भी मुस्लिमों को आरक्षण नहीं दिया जा सकता है.

अगर इंदिरा गांधी भी स्वर्ग से उतर आएंअमित शाह का कांग्रेस पर जोरदार हमला
मुंबई. अमित शाह ने बुधवार को अनुच्छेद 370, मुस्लिम आरक्षण और राम मंदिर पर कांग्रेस पार्टी के रुख पर हमला करते हुए गांधी परिवार की किसी भी पीढ़ी के किसी भी शख्स को अछूता नहीं छोड़ा. जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा बहाल करने पर भगवा पार्टी के रुख को मजबूती से दोहराते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भले ही ‘इंदिरा गांधी स्वर्ग से लौट आएं,’ तो भी अनुच्छेद 370 बहाल नहीं किया जाएगा. मुस्लिम आरक्षण विवाद पर शाह ने कहा कि अगर राहुल गांधी की ‘चार पीढ़ियां’ मांगें तो भी अल्पसंख्यक समुदाय को आरक्षण नहीं दिया जाएगा. अमित शाह ने कांग्रेस नेता और पूर्व गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे की ‘लाल चौक की यात्रा के दौरान डरे हुए’ वाले कमेंट पर भी प्रतिक्रिया दी. शाह ने कहा कि ‘अब अपने नाती-नातिनों के साथ जाओ, आप सुरक्षित रहोगे.’ बहरहाल केवल नवंबर में ही कश्मीर में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच आठवीं बार मुठभेड़ दर्ज की गई है. महाराष्ट्र में एक रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि ‘कुछ दिन पहले उलेमा समूह के लोगों ने महाराष्ट्र में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष से मुलाकात की और कहा कि मुसलमानों को आरक्षण दिया जाना चाहिए.अगर मुसलमानों को आरक्षण देना है, तो एससी-एसटी-ओबीसी के आरक्षण में कटौती करनी होगी.’ मुस्लिम आरक्षण कभी नहीं होगा अमित शाह ने कहा कि ‘अरे राहुल बाबा, आप ही नहीं, आपकी चार पीढ़ियां भी एससी-एसटी-ओबीसी के आरक्षण में कटौती करके मुसलमानों को नहीं दे सकतीं.’ शाह ने महाराष्ट्र में कांग्रेस पार्टी के लिए एक और चुनावी झटके की भविष्यवाणी करते हुए कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ‘सोनिया गांधी, कृपया ध्यान दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में आपका ‘राहुल विमान’ एक बार फिर क्रैश हो जाएगा.’ इससे पहले आज कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने साफ किया कि सार्वजनिक निर्माण अनुबंधों में मुसलमानों के लिए प्रस्तावित 4 फीसदी आरक्षण पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है. कुर्सी भर की दूरी या BJP से ‘दूर’ हुए मोदी के ‘हनुमान’… PM के मंच पर क्यों अलग-थलग दिखे चिराग पासवान? बदलेगा वक्फ कानून अमित शाह ने शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे से ‘हिंदुओं को आतंकवादी कहने वालों’ के साथ गठबंधन करने की बात भी कही. उन्होंने कहा कि ‘उद्धव बाबू, आप उन लोगों के साथ बैठे हैं जिन्होंने औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजी नगर करने का विरोध किया, राम मंदिर निर्माण का विरोध किया, ट्रिपल तलाक को खत्म करने का विरोध किया, अनुच्छेद 370 को हटाने का विरोध किया, सर्जिकल स्ट्राइक का विरोध किया, आप उन लोगों के साथ बैठे हैं जो हिंदुओं को आतंकवादी कहते हैं.’ वक्फ बिल का विरोध करने पर विपक्ष पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि ‘400 साल पुराने मंदिर, किसानों की जमीन और लोगों के घर वक्फ की संपत्ति बन गए. हम वक्फ एक्ट में संशोधन के लिए बिल लेकर आए हैं, लेकिन राहुल बाबा और शरद पवार साहब बिल का विरोध कर रहे हैं. राहुल गांधी, सुन लीजिए, पीएम मोदी वक्फ एक्ट में जरूर संशोधन करेंगे.’ Tags: Amit shah, Amit shah bjp, Assembly elections, Maharashtra ElectionsFIRST PUBLISHED : November 13, 2024, 18:48 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed