यह सरकारी स्कूल है पूरी तरह से हाईटेक टाटा कंपनी ने करवाया है निर्माण
यह सरकारी स्कूल है पूरी तरह से हाईटेक टाटा कंपनी ने करवाया है निर्माण
Maharajganj News: महराजगंज में टाटा कंपनी द्वारा निर्मित प्राथमिक विद्यालय में स्मार्ट कक्षाएं चलती हैं. इस स्कूल में बच्चों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं. मॉडल स्कूल के तौर पर तैयार कराए गया यह विद्यालय प्राइवेट स्कूलों से कहीं ज्यादा हाईटेक है.
महाराजगंज: यूपी के महराजगंज जनपद के चौक बाजार का प्राथमिक विद्यालय जिले में अपनी एक अलग पहचान बना रहा है. यह स्कूल बच्चों की सभी सुविधाओं से लैस है. विद्यालय में प्रवेश करते ही एक अलग तरह का वातावरण महसूस किया जा सकता है, जो किसी भी शैक्षिक संस्थान के लिए बेहद जरूरी होता है. प्राथमिक विद्यालय चौक की सिर्फ बिल्डिंग ही नहीं, बल्कि अनुशासन भी दूसरे विद्यालयों से काफी अलग है. इस विद्यालय का प्रभाव यहां के विद्यार्थियों पर भी दिखाई पड़ रहा है.
स्मार्ट क्लास से लैस है यह विद्यालय
प्राथमिक विद्यालय चौक बच्चों की सभी सुविधाओं को पूरा करता है. यहां साफ सुथरा क्लास रूम, स्मार्ट क्लास और बढ़िया परिसर वाला यह विद्यालय लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
प्राथमिक विद्यालय चौक की इंचार्ज करुणा गुप्ता ने बताया कि इस विद्यालय का निर्माण टाटा कंपनी ने कराया है. उन्होंने बताया कि यहां बच्चों की जरूरत की सभी सुविधाएं उपलब्ध है.
मॉडल स्कूल के रूप में है मशहूर
बच्चों को यहां हर वह सुविधा मिलती है, जिसकी उन्हें जरूरत होती है. महाराजगंज जिले में चौक बाजार का यह प्राइमरी स्कूल मॉडल स्कूल के तौर पर मशहूर है. जिले में मौजूद हर व्यक्ति इस प्राथमिक विद्यालय की तारीफ करता है और उसकी इच्छा होती है कि उसके गांव में भी ऐसा ही विद्यालय हो.
Tags: Local18, Maharajganj NewsFIRST PUBLISHED : August 12, 2024, 13:25 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed