कमाई 33 लाख खर्च किये 1 करोड़ से ज्यादा 4th क्लास कर्मचारी की लग्जरी लाइफ

Lucknow News: सरकारी कर्मचारी ने 9 साल में 33 लाख की कमाई की. सारी कमाई और लाभ मिलाने के बावजूद उसकी इनकम 69.29 लाख तक पहुंची. लेकिन इसी बीच उसने 1 करोड़ 2 लाख खर्च कर डाले. अब आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज हुआ है.

कमाई 33 लाख खर्च किये 1 करोड़ से ज्यादा 4th क्लास कर्मचारी की लग्जरी लाइफ
लखनऊः उत्तर प्रदेश के लखनऊ में हैरान करने वाला वाक्या हुआ. यहां एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जमकर ऐश करता था. उसके शौक देख साथ काम करने वाले अफसरों को भी उस पर शक होने लगा. इसके बाद साल 2022 में उसके खिलाफ जांच शुरू की गई. लंबी छानबीन के बाद अब उसकी ‘लग्जरी लाइफ’ का राज खुल गया है. एलडीए के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ओम प्रकाश सिंह पर आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया है. लखनऊ के गोमतीनगर थाने में LDA के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. उसके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया. यह शिकायक भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एंटी करप्शन डिपार्टमेंट) सहारनपुर मंडल के निरीक्षक संजय सिंह ने दर्ज कराया है. जांच में खुलासा हुआ कि उसकी नौ साल की नौकरी में 69.29 लाख रुपए आय से अधिक की संपत्ति मिली है. जिसका उसके पास कोई हिसाब नहीं है. यह भी पढ़ेंः CM योगी आदित्यनाथ का बड़ा तोहफा, यूपी में इलेक्ट्रिक व्हीकल पर नहीं लगेगा पंजीकरण शुल्क, जानें कितनी कम हो गई गाड़ियों की कीमत अमेठी मुंशीगंज के रहने वाले ओम प्रकाश सिंह के खिलाफ जून 2022 में जांच शुरू हुई थी. इसमें जनवरी 2013 से मई 2022 तक ओमप्रकाश सिंह की आय 33 लाख 58 हजार रुपए थी. जबकि इस दौरान उसने करीब 1 करोड़ 2 लाख रुपए खर्च किए थे. जांच में सामने आया कि ओमप्रकाश ने 2013 से 2022 तक की नौकरी में वेतन, एरियर, बोनस समेत अन्य सरकारी लाभ में 33.58 लाख रुपए उसको मिले हैं, जबकि उसने इस अवधि में उसने संपत्ति खरीदने से लेकर अन्य खर्च में करीब एक करोड़ दो लाख अट्ठासी हजार रुपए खर्च किए हैं. उसकी कुल आय से 69.29 लाख रुपए अधिक है. अब पुलिस ने उसके खिलाफ आय अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया है. ऐसे में उसके परिवार समेत अन्य लोगों के नाम पर दर्ज संपत्ति की भी जांच की जा रही है. गोमती नगर इंस्पेक्टर राजेश त्रिपाठी के मुताबिक आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी. Tags: Lucknow news, UP news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : August 13, 2024, 12:23 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed