34 घंटे निगरानी फिर छोटी टीम टारगेट के करीब पहुंची 4 घंटे में ढेर हुआ हिडमा
Madvi Hidma Encounter Latest News: माड़वी हिडमा के मारे जाने से सुरक्षा एजेंसियों को बड़ी सफलता मिली है. 26 से अधिक हमलों के मास्टरमाइंड हिडमा को खुफिया इनपुट के बाद ग्रेहाउंड फोर्स ने चार घंटे की कार्रवाई में ढेर किया. दंडकारण्य के जंगल, स्थानीय नेटवर्क और लगातार कैंप बदलने की रणनीति उसे वर्षों तक पकड़ से दूर रखती थी.