काली के पोस्टर पर कनाडा में भारतीय उच्चायोग का ऐतराज अफसरों से कार्रवाई करने को कहा

maa kali poster controversy: मां काली पोस्टर विवाद को कनाडा में भारतीय उच्चायुक्त ने गंभीरता से लिया है. उच्चायुक्त ने कनाडा के अधिकारियों को इस संबंध में तुरंत कार्रवाई करने को कहा है. पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया पर मां काली का आपत्तिजनक पोस्टर पर विवाद है.

काली के पोस्टर पर कनाडा में भारतीय उच्चायोग का ऐतराज अफसरों से कार्रवाई करने को कहा
पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया पर मां काली का एक पोस्टर और एक छोटा सा वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें मां काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है. हिन्दू देवी-देवताओं की बेअदबी के इस मामले में पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर देश विदेश में रोष है. अब इस मामले को लेकर कनाडा में भारतीय उच्चायुक्त का बयान आया है. बयान में कहा गया है कि कनाडा में हिन्दू नेताओं की तरफ से मां काली के अपमान की कई शिकायतें मिली हैं. हमने इस संबंध में कनाडा के अधिकारियों से अपील की है कि वे इस आपत्तिजनक पोस्टर को तुरंत हटाएं. ओटावा में भारत के हाई कमिश्नर ने कनाडा के अधिकारियों से अनुरोध किया है कि जो भी इस कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं उनसे इस तरह की आपत्तिजनक सामग्री को वापस लेने के लिए तुरंत कहा जाए. कनाडा के अधिकारियों से कार्रवाई करने को कहा गया दरअसल, फिल्ममेकर लीना मणिमेकलई की डॉक्यूमेंटरी फिल्म काली के पोस्टर को लेकर विवाद है. इस पोस्टर में मां काली के हाथ में एलजीबीटी के झंडा है और उन्हें सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है. इस फिल्म के पोस्टर को कनाडा में आयोजित किए गए एक प्रोजेक्ट अंडर द टेंट के तहत प्रदर्शित किया गया है. इस प्रोजेक्ट के टोरंटो के आगा खान म्यूजियम में प्रदर्शित किया गया है. कनाडा में भारतीय उच्चायुक्त ने बयान में कहा है कि हमारे काउंसुलेट जनरल ने कार्यक्रम के आयोजनकर्ताओं के प्रति हमारी चिंताओं से अवगत करा दिया है. इसके लिए अधिकारियों को कार्रवाई करने के लिए कहा गया है. कनाडा में भारतीय उच्चायोग की तरफ से अपील. क्या है विवाद 2 जुलाई को अंडर द टेंट प्रोजेक्ट के तहत फिल्म मेकर लीना मणिमेकलई ने डॉक्यूमेंटरी फिल्म काली का पोस्टर रिलीज किया था. इस फिल्म में मां काली बनी एक महिला के एक हाथ में त्रिशूल था तो दूसरे हाथ में एलजीबीटी समुदाय का झंडा था. इसके अलावा उन्हें सिगरेट पीते हुए दिखाया जा रहा था. सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर सामने आने के बाद लोगों का गुस्सा फूट गया और लीणा मणिमेकलई को गिरफ्तार करने की मांग उठने लगी. लीणा ने इस पूरे मामले में ट्वीट कर विवाद को और हवा दे दी है. उन्होंने ट्वीट किया, फिल्म उन घटनाओं के इर्द-गिर्द की है जब शाम को मां काली प्रकट होती है और टोरंटो की सड़कों पर टहलती है. इसके लिए हैशटैग अरेस्ट लीना नहीं बल्कि लव यू लीणा मणिमेकलई डालें. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Canada, India, Religious, Social Media ViralFIRST PUBLISHED : July 04, 2022, 22:12 IST