सीएम योगी ने दिया सख्‍त निर्देश इनको नहीं मिलेगी अगस्त की सैलरी जानें वजह

UP Government Order : योगी सरकार ने भ्रष्टाचार रोकने के लिए सख़्ती दिखाई है. सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों को कई बार मौका दिए जाने पर भी संपत्ति घोषित न करने पर अब सरकार ने सैलरी रोकने का निर्देश दे दिया है. इस संबंध में सीएम योगी के निर्देश पर मुख्य सचिव ने बड़ा आदेश जारी कर दिया है. आइए जानते हैं पूरा मामला.

सीएम योगी ने दिया सख्‍त निर्देश इनको नहीं मिलेगी अगस्त की सैलरी जानें वजह
लखनऊ. मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की सरकार ने 31 अगस्त तक चल-अचल संपत्तियों का ब्‍योरा नहीं देने वाले अफसरों और कर्मचारियों की अगस्‍त की सैलरी रोकने का फैसला कर लिया है. इस संबंध में मुख्य सचिव मनोज सिंह ने सभी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और विभागध्यक्ष को पत्र लिखकर जानकारी दी है. मंगलवार को जारी आदेश में कहा गया है कि 31 अगस्‍त तक संपत्तियों का ब्‍योरा देने वालों का ही वेतन दिया जाएगा. दरअसल अभी तक कई IAS, IPS, PPS, PCS अफसरों और कर्मचारियों ने अपनी संपत्ति घोषित नहीं की है. सरकार के इस आदेश और डेडलाइन तय करने से खलबली मच गई है. Tags: CM Yogi Aditya Nath, Cm yogi latest news, IAS Officer, UP Government, Yogi SarkarFIRST PUBLISHED : August 21, 2024, 22:12 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed