स्टारबक्स की कॉफी का सस्ते में लेना है स्वाद तो यहां पहुंचे कीमत 4 गुना कम
स्टारबक्स की कॉफी का सस्ते में लेना है स्वाद तो यहां पहुंचे कीमत 4 गुना कम
Starbucks Coffee: अभिषेक पांडेय ने बताया कि स्टारबक्स में कॉफी की कीमत 300 रुपए से लेकर 500 रुपए तक होती है. लेकिन, उनके पास मात्र 49 रुपए में हॉट और कोल्ड कॉफी से लेकर हेज़लनट, क्लासिक, आइस और आयरिश जैसी स्टारबक्स की महंगी कॉफी मात्र 89 रुपए से लेकर 119 रुपए तक में मिल रही है.
लखनऊ/अंजलि सिंह राजपूत: स्टारबक्स में बैठकर कॉफी पीना किसे पसंद नहीं होता. लेकिन, यहां की कॉफी बेहद महंगी होती है. इसलिए छात्र हो या फिर एक मध्यम वर्गीय परिवार स्टारबक्स के अंदर जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाता. लेकिन, अब ऐसे लोग भी स्टारबक्स की कॉफी का स्वाद लखनऊ में ले सकते हैं, वो 4 गुना कम कीमत पर.
दरअसल, स्टारबक्स में ही काम कर चुके एक लड़के ने अपना स्टार्टअप लखनऊ में शुरू किया है, जहां पर वह मात्र 49 रुपए में लोगों को स्टारबक्स की कॉफी का स्वाद चखा रहा है. इन्होंने गोमती नगर की 1090 की मशहूर चटोरी गली पर 100 नंबर स्टॉल के पास अपना छोटा सा एक कार्ट लगाया है. यहां पर इन्होंने अपना स्टार्टअप ‘द कॉफी बार’ के नाम से शुरू किया है. कुछ लोग इन्हें ‘अभि भैया का कॉफी बार’ के नाम से भी जानते हैं.
मुंबई स्टारबक्स में चार साल किया काम
अभिषेक पांडेय ने बताया कि मुंबई स्टारबक्स में उन्होंने 2019 से 2023 तक काम किया है. इसके बाद वह अपने घर वापस लखनऊ आ गए. यहां पर इन्होंने अपना स्टार्टअप शुरू किया और लोगों को स्टारबक्स की कॉफी की तरह स्वाद दे रहे हैं. अभिषेक पांडेय ने बताया कि स्टारबक्स में कॉफी की कीमत 300 रुपए से लेकर 500 रुपए तक होती है. लेकिन, उनके पास मात्र 49 रुपए में हॉट और कोल्ड कॉफी से लेकर हेज़लनट, क्लासिक, आइस और आयरिश जैसी स्टारबक्स की महंगी कॉफी मात्र 89 रुपए से लेकर 119 रुपए तक में मिल रही है. लोगों को क्लासिक कॉफी पसंद आ रही है. एक दिन में 8 से 10 कॉफी के कप इनके बिकने शुरू हो गए हैं. जबकि, स्टार्टअप शुरू किए हुए अभी सिर्फ पांच दिन ही हुए हैं.
स्टारबक्स में मिलता था इतना वेतन
अभिषेक पांडेय ने बताया कि स्टारबक्स में उन्हें 15000 रुपए मिलते थे. मुंबई जैसे महंगे शहर में उनका रहना और खाना ही इतने में कम पड़ जाता. इसलिए उन्होंने चार साल वहां काम करके कॉफी बनाने की कला को सीखा. अब हर किसी को स्टारबक्स का स्वाद दे रहे हैं. अगर कोई इसका स्वाद लेना चाहता है, तो 1090 की चटोरी गली में शाम 5:00 बजे से लेकर रात 10:00 बजे तक आ सकता है.
Tags: Black coffee, Local18, Lucknow newsFIRST PUBLISHED : June 19, 2024, 11:21 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed