मंत्री जी! यह आपके लिए बहुत शर्मिंदगी की बात है सपा MLA का बड़ा आरोप

UP Vidhan Sabha Session: यूपी विधानसभा के मॉनसून सत्र के पहले दिन समाजवादी पार्टी की विधायक रागिनी सोनकर ने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पर स्वास्थ्य महकमें को लेकर सवालों की बौछार कर दी.

मंत्री जी! यह आपके लिए बहुत शर्मिंदगी की बात है सपा MLA का बड़ा आरोप
हाइलाइट्स विधायक रागिनी सोनकर ने प्रश्नकाल के दौरान डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पर सवालों की बौछार कर दी उन्होंने जिला अस्पतालों की स्थिति, डॉक्टरों की कमी और कैंसर जैसी बीमारी को लेकर कई सवाल किये लखनऊ. यूपी विधानसभा के मॉनसून सत्र के दौरान पहले दिन जौनपुर जिले की मछलीशहर सीट से समाजवादी पार्टी की विधायक रागिनी सोनकर ने प्रश्नकाल के दौरान डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पर सवालों की बौछार कर दी. उन्होंने जिला अस्पतालों की स्थिति, डॉक्टरों की कमी और कैंसर जैसी बीमारी को लेकर कई सवाल किये. इस दौरान उन्होंने जौनपुर जिला अस्पताल की कुछ तस्वीरें भी सदन में लहराया. हालांकि डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने उनके सवालों का जवाब भी दिया और समाजवादी पार्टी को ही कटघरे में खड़ा कर दिया. विधायक रागिनी सोनकर जो खुद एक डॉक्टर हैं, उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यूपी में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में मरीजों का इलाज क्या होगा, जब डॉक्टर खुद बीमार हैं. किसी को मलेरिया है तो कोई डेंगू से ग्रसित है. जौनपुर का मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में पानी  भरा है. उन्होंने कहा कि यह स्वास्थ्य मंत्री के लिए शर्मिंदगी की बात है. उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश के अस्पतालों में डॉक्टर्स की कमी है. क्या उपमुख्यमंत्री महोदय बताएंगे कि कितने डॉक्टर्स की भर्ती हुई है. कैंसर को लेकर उन्होंने पूछा, पूरे देश में सबसे ज्यादा मरीज प्रदेश में है. 2024 में करीब 16 लाख मरीज हैं, हर साल दो लाख मरीज बढ़ रहे हैं. उनके लिए सरकार ने क्या व्यवस्था की है? क्योंकि कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीज प्राइवेट अस्पताल में जाता है तो उसका बल बढ़ जाता है. गरीब मरीज कहां से खर्च उठाएगा. क्या सरकार ने ऐसे मरीजों को प्राइवेट अस्पताल में इलाज करवाने पर आर्थिक मदद देने की कोई व्यवस्था है. ब्रजेश पाठक ने दिया जवाब सपा विधायक का जवाब देते हुए उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज के माध्यम से बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दे रही है. जहां तक आर्थिक मदद का सवाल है तो यूपी में आयुष्मान योजना लागू है. सबसे ज्यादा आयुष्मान कार्ड यूपी में बने हैं. इसके अलावा मुखनयमंत्री स्वास्थ्य योजना के तहत भी गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीजों को आर्थिक सहायता दी जाती है. इसमें किसी की जाति धर्म को देखे बिना सहायता दी जा रही है. जिसके तहत सरकारी और प्राइवेट अस्पताल दोनों जगह मुफ्त इलाज की व्यवस्था है. डिप्टी सीएम ने कहा कि विधायक महोदया खुद एक चिकित्सक हैं. मैं बता देना चाहता हूं कि आज सभी जिला अस्पतालों में डायलिसिस की सुविधा मौजूद है. पहले यह सुविधा कुछ ही जिलों में थी. 71 अस्पतालों में सीटी स्कैन की सुविधा मौजूद है. हमारी सरकार लगातार स्वास्थ्य सेवा में सुधर कर रही हैं. जौनपुर मेडिकल कॉलेज को लेकर कही ये बात जहां तक जौनपुर मेडिकल कॉलेज के संदर्भ में विधायक महोदया ने सवाल किया है. तो मैं बता दूं कि जौनपुर मेडिकल कॉलेज का निर्माण सपा कार्यकाल में शुरू हुआ और टेंडर टाटा कंपनी की दिया गया. उसने वह टेंडर एक व्यक्ति को सौंप दिया और वह भाग गया. इस मामले में भ्रष्टाचार की जांच चल रही है. पहली बार बीजेपी की सरकार में उच्च कोटि की स्वास्थ्य सुविधा दी जा रही है. उन्होंने कहा कि हम जांच भी कराएंगे और जेल भी भेजेंग. कोई बचेगा नहीं. Tags: Lucknow news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : July 29, 2024, 12:23 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed