इस योजना से हर बच्चे होंगे शिक्षित गरीब बच्चों को मिलेगी निःशुल्क शिक्षा
इस योजना से हर बच्चे होंगे शिक्षित गरीब बच्चों को मिलेगी निःशुल्क शिक्षा
Kannauj Sharda Abhiyan: कन्नौज में बेसिक शिक्षा विभाग की पहल पर अब 6 वर्ष से लेकर 17 वर्ष के बच्चों को शारदा कार्यक्रम योजना के तहत चिन्हित किया जाएगा. ऐसे बच्चों को चिन्हित कर उन्हें इस दायरे में लाकर निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी.
अंजली शर्मा/कन्नौज: यूपी के कन्नौज में 6 से 14 साल तक के बच्चों को शिक्षा देने के लिए चिन्हित किया जाएगा. अब हर बच्चे को शिक्षित बनाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम शारदा नाम से चलाया जाएगा. इसके अंतर्गत ऐसे बच्चों का नामांकन होगा, जो शिक्षा से दूर हैं. जुलाई माह से यह विशेष अभियान बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से चलाया जाएगा. इसमें चिन्हित बच्चों का उनके नजदीकी विद्यालयों में दाखिला कराया जाएगा. यह अभियान बच्चों के लिए पूरा निःशुल्क होगा. इसमें शिक्षा से लेकर शिक्षा से संबंधित हर एक चीज बच्चों को निःशुल्क प्रदान की जाएगी.
जानें योजना का नाम और काम
इस योजना का नाम शारदा योजना दिया गया है. इसको हर दिन स्कूल आने के नाम से भी जाना जाएगा. बता दें कि गरीब परिवारों के तमाम बच्चे किसी न किसी वजह से विद्यालयों में नहीं जा पाते हैं. वह बीच में पढ़ाई छोड़कर परिवार के साथ कुछ अन्य कार्यों में लग जाते हैं. ऐसे में बच्चों को शारदा अभियान के तहत शिक्षा से जोड़ने का निर्णय बेसिक शिक्षा विभाग ने लिया है.
नामांकन के लिए चलेगा अभियान
बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए बच्चों के नामांकन के लिए अभियान चलाकर उन्हें चिन्हित किया जाएगा. जहां चिन्हित बच्चों को उनके ही नजदीकी सरकारी विद्यालयों में दाखिला कराया जाएगा. वहीं, उनके माता-पिता और उनके परिजनों से बात करके उनको भी शिक्षा के महत्व के बारे में जागरूक किया जाएगा.
जहां बच्चों के नामांकन के लिए प्रधानाध्यापक, शिक्षामित्र, अनुदेशक, बीटीसी प्रशिक्षु, स्वयंसेवी संस्थाएं एवं अन्य विभागों के कर्मी घर-घर जाकर परिवार का सर्वेक्षण करेंगे. प्रथम चरण के परिवार सर्वेक्षण प्रपत्रों का विवरण और दूसरे चरण के प्रपत्रों का विवरण प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा.
बेसिक शिक्षा अधिकारी बोलीं
बेसिक शिक्षा अधिकारी उपासना रानी वर्मा ने बताया कि 6 साल से लेकर 14 साल के बच्चों को अब शिक्षा से जोड़ने के लिए प्राथमिकता दी जाएगी. बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से शारदा नाम के विशेष अभियान के तहत इन बच्चों का चिन्हीकरण किया जाएगा और इनको शिक्षा के दायरे में लाया जाएगा. इसमें वह बच्चे रहेंगे, जो शिक्षा से दूर हैं या फिर किसी कारणवश शिक्षा को बीच में छोड़ चुके हैं.
जुलाई के पहले सप्ताह से शुरू होगा अभियान
ऐसे में इन बच्चों का नामांकन कराकर इनको इनके पास के विद्यालय में दाखिला कराया जाएगा. उनके परिजनों से भी बात की जाएगी और उनकी काउंसलिंग की जाएगी, जिससे वह सभी जान सकें कि आज शिक्षा का कितना महत्व है. इस पूरी योजना को अच्छे से करने के लिए उनकी पूरी टीम तैयार है. जुलाई के पहले सप्ताह से ही इस अभियान की शुरुआत हो जाएगी.
Tags: Kannauj news, Local18FIRST PUBLISHED : June 29, 2024, 09:52 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed