हम तुमसे बड़े दबंग हैं रायबरेली में युवक से चटवाया जूता VIDEO वायरल

Raebareli News: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में इन दो दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. वीडियो में कुछ दबंग एक युवक को पीट रहे हैं , फिर उसे एक बाग में ले जाकर उससे जूता चटवा रहे हैं.

हम तुमसे बड़े दबंग हैं रायबरेली में युवक से चटवाया जूता VIDEO वायरल
हाइलाइट्स रायबरेली में कुछ दबंगों ने एक युवक को अगवा कर पीटा, फिर उससे जूता चटवाया वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने बताया कि दोनों पक्ष के बीच वर्चस्व की लड़ाई है रायबरेली. एक तरफ प्रदेश में अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए बुलडोजर एक्शन और ऑपरेशन लंगड़ा जैसे अभियान चलाये जा रहे हैं, वहीं उत्तर प्रदेश के रायबरेली में हालात कुछ और ही हैं. यहां एक वायरल वीडियो जिले में दबंगों की नयी नर्सरी तैयार होने की दास्तान बयान कर रहा है. वायरल वीडियो ऊंचाहार थाना इलाके का है. इस वायरल वीडियो में एक कार के भीतर एक युवक को कई लोग गंदी-गंदी गलियां दे रहे हैं और साथ ही साथ नसीहत भी दे रहे हैं कि वह लोग तुमसे बड़े दबंग हैं. दूसरा वायरल वीडियो किसी बाग़ का है, जिसमें वही युवक जिसे कार में गालियां दी जा रही हैं, यहां एक युवक का जूता चाटते हुए नजर आ रहा है. वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने इस मामले में आधिकारिक बयान जारी करते हुए बताया कि नजर आ रहे आरोपी और पीड़ित दोनों आपराधिक प्रवृत्ती के हैं और इनके बीच वर्चस्व की लड़ाई है. सीओ डलमऊ अरुण नौहार ने बताया कि मामला पुराना है और पीड़ित की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा चुका है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी इस मामले की एफआईआर की कॉपी के मुताबिक घटना 21 अगस्त की है. ऊंचाहर थाना इलाके में सवैया राजे गांव का रहने वाला अमन सिंह किसी काम से ऊंचाहर गया था. वहां चार पहिया सवार कुछ लोगों ने उसकी बाइक को टक्कर मारकर उसे अगवा किया और फिर उसके साथ मारपीट कर वापस टोल प्लाजा के पास फेक कर फरार हो गए. पुलिस ने इस मामले में छोटू सिंह समेत 12 नामज़द और तीन अज्ञात के खिलाफ अगवा कर जान से मारने समेत बीएनएस की अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था.  फिलहाल इस वीडियो के वायरल होने पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. Tags: Raebareli News, UP latest newsFIRST PUBLISHED : September 19, 2024, 06:24 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed