विशाल झा /गाज़ियाबाद: गाजियाबाद (Ghaziabad) के जिला एमएमजी अस्पताल (MMG Hospital) में ओपीडी इन दिनों भरी हुई है. पिछले कुछ दिनों में बुखार के लगभग 1, 468 मरीज और हीट स्ट्रोक के 324 मरीज पहुंच चुके हैं. डराने वाली बात यह है कि इन मरीजों में 100 से अधिक बच्चे शामिल हैं. संजय नगर स्थित संयुक्त अस्पताल की ओपीडी में इस अवधि में बुखार के 300 और हीट स्ट्रोक के 45 मामले आए हैं.
खास सविधा वाली सरकारी वार्ड
गर्मी से मरने वालों का आकड़ा 50 के पार चला गया है. ऐसे में गर्मी और लू के चपेट में आने वाले मरीजो के लिए गाज़ियाबाद के जिला एमएमजी अस्पताल में प्राइवेट वार्ड जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं. वार्ड में हर मरीज के कमरे में एसी, जम्बो कूलर और मरीज के खाने -पीने के साथ 24 घंटे एक्सपर्ट डॉक्टर की टीम भी वार्ड में मौजूद है. जिला एमएमजी अस्पताल के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ संतराम ने बताया की यहां पर ज्यादातर मरीज बेहोशी और कमजोरी के पहुंच रहे हैं. इनकी जांच की जा रही है. मरीजों को यहां वो तमाम सुविधा दी जा रही हैं, जो व्यक्ति को किसी प्राइवेट वार्ड में मिलती है.
समय के साथ बेहतर हुए हैं हालात
मरीज अमन ने बताया की वो दोपहर में अपने कॉलेज जा रहे थे. तभी उनकी आंखों के सामने अंधेरा सा आने लगा. वो बेहोश हो गए. तब उनके दोस्तों ने उन्हें जिला एमएमजी अस्पताल पहुंचाया. अब वहां उनका इलाज किया जा रहा है. अमन बताते है की जिला अस्पताल में वार्ड के अंदर काफी बुरा हाल रहता था. मरीजों को यहां पर बिजली भी नहीं मिलती थी और एसी तो काफी दूर की बात, लेकिन अब यहां सारी सुविधा अपडेट कर दी गई है.
Tags: Ghaziabad News, Local18FIRST PUBLISHED : June 24, 2024, 14:35 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed