लड़के हैं गलती कर देते हैं क्यों सपा विधायक को CM ने दिलाई इस बात की याद
लड़के हैं गलती कर देते हैं क्यों सपा विधायक को CM ने दिलाई इस बात की याद
UP Assembly Session: यूपी विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन भी सपा विधायक रागिनी सोनकर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से महिला अपराधों से जुड़े दो सवाल किए. जिसके जवाब में मुख्यमंत्री ने मुलायम सिंह के उस बयान की यद् दिला दी जिसमें उन्होंने कहा था, लड़कों से गलती हो जाती है.
हाइलाइट्स समाजवादी पार्टी की विधायक रागिनी सोनकर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से दो सवाल पूछे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधायक के सवालों का जवाब दिया और मुलायम सिंह के बयान की याद दिला दी
लखनऊ. यूपी विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन भी जौनपुर के मछलीशहर से समाजवादी पार्टी की विधायक रागिनी सोनकर जमकर गरजीं और सीधे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से दो सवाल पूछ डाला. विधायक रागिनी सोनकर ने महिला अपराध से जुड़े दो सवाल पूछे. जिसके जवाब में मुख्यमंत्री ने मुलायम सिंह के उस बयान का जिक्र कर दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि लड़के हैं, लड़कों गलतियां हो जाती है.
रागिनी सोनकर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो सवाल पूछे और कहा कि हमारी सरकार में संविधान था और लोकतंत्र था. आपकी सरकार में नहीं है. हम समाजवादी हैं और डरने वाले नहीं हैं. उन्होंने सरकार से पूछा उत्तर प्रदेश में आए दिन महिलाओं और बच्चों का यौन शोषण बढ़ता जा रहा है और उसको रोकने के लिए सरकार ने क्या योजना बनाई है? उन्होंने साथ ही कहा कि इस मामले में यूपी देश में नंबर वन है. रागिनी ने पूछा कि 2017 से लेकर 2023 तक कुल ऐसे कितने ऐसे यौन शोषण और पॉस्को के कितने मामले दर्ज किए गए और उनको किस तरह की मदद की गई? क्या काउंसिलिंग की गई? क्या सरकार ने उनकी जिम्मेदारी ली? क्या कोई स्किल डेवलपमेंट का काम हुआ?
महिला सुरक्षा के लिए समजावादी गंभीर खतरा
मुख्यमंत्री ने इसका जवाब भी दिया। CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2016 की तुलना में दहेज़ के मामले में 17.5% कमी आई है. घरेलू हिंसा में 25.03% की कमी आई है. नाबालिग के खिलाफ यौन अपराधों में 24402 अभियुक्तों कोई सजा दिलाई गई. POCSO के मामले में भी बड़े स्तर पर सजा दिलाई गई. UP का देश में सजा दिलाने के मामले में तीसरा स्थान है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में महिला थाना और हर थाने में महिला हेल्प डेस्क बनाई गई. डेढ़ लाख महिला पुलिसकर्मियों की भर्ती हुई. आजादी के बाद से दोगुनी महिला पुलिसकर्मियों की हमारी सरकार में भर्ती हुई. 10 हजार से अधिका महिला बीट बनाई गई. मिशन शक्ति का कार्यक्रम लगातार जारी है. मिशन शक्ति के बेहतर परिणाम देखने कोई मिला है. सरकार ने सबसे पहले एंटी रोमियो स्क्वाड बनाया था. सपा ने ही सबसे पहले एंटी रोमियो स्क्वाड का विरोध किया था. क्योंकि महिला सम्बंधी अपराध में ज्यादातर सपाई ही शामिल होते है. ये उस पीढ़ी का प्रतिनिधित्व करते है जो ये कहते थे लड़के है गलती कर देते है, ये क्या महिला सुरक्षा की बात करेंगें? महिला सुरक्षा के लिए समजावादी गंभीर खतरा है.
Tags: Lucknow news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : July 30, 2024, 11:45 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed