सीएम योगी ने संभाली विधानसभा उपचुनाव की कमान 16 मंत्रियों को मैदान में उतारा
सीएम योगी ने संभाली विधानसभा उपचुनाव की कमान 16 मंत्रियों को मैदान में उतारा
UP Assembly Byelection: यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद मैदान में उत्तर गए हैं. उन्होंने 10 सीटों के लिए अपने 16 मंत्रियों को मैदान में उतारा है.
हाइलाइट्स इस बार उपचुनाव की कमान खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने संभाल ली है साथ ही अपने कैबिनेट के 16 मंत्रियों को भी जिम्मेदारी सौंप दी है
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की 10 विद्यानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीख का भले ही ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन सत्ता और विपक्ष दोनों ने अपनी-अपनी जीत के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. लोकसभा चुनाव के बाद एक बार फिर उपचुनाव में NDA बनाम INDIA का मुकाबला देखने को मिलेगा. यही वजह है कि लोकसभा चुनाव में ख़राब प्रदर्शन के बाद अब उपचुनाव में बीजेपी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है. इस बार उपचुनाव की कमान खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने संभाल ली है. साथ ही अपने कैबिनेट के 16 मंत्रियों को भी जिम्मेदारी सौंप दी है.
जिन 10 सीटों पर उपचुनाव होने हैं उसमें, से 5 बीजेपी के पास थी. लिहाजा बीजेपी अपनी सीटों को तो जीतना ही चाहती है, बल्कि अन्य सीटों पर भी कमल खिलाने की तैयारी है. इसके लिए सोमवार को एक अहम बैठक की. इसमें ओपी राजभर को छोड़कर अन्य सहयोगी दाल शामिल हुए. अखिलेश यादव के सांसद बनने से खाली हुई सीट करहल विधानसभा की जिम्मेदारी जयवीर सिंह को दी गई है. वहीं फैजाबाद से सांसद चुने गए अवधेश प्रसाद के इस्तीफे से खली हुई अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट की जिम्मेदारी सूर्य प्रताप शाही और मयंकेश्वर शरण सिंह को मिली है.
इसी तरह कटेहरी विधानसभा की जिम्मेदारी स्वतंत्र देव सिंह और आशीष पटेल को दी गई है.
शिशामऊ सीट की जिम्मेदारी सुरेश खन्ना और संजय निषाद को मिली है. फूलपुर विधानसभा सीट की जिम्मेदारी दयाशंकर सिंह और राकेश सचान को दी गई है. मझवां की जिम्मेदारी अनिल राजभर को दी गई है. गाजियाबाद सदर सीट की जिम्मेदारी सुनील शर्मा को मिली है. मीरपुर में अनिल कुमार और सोमेंद्र तोमर को जिम्मेदारी दी गई है. खैर सीट की लक्ष्मी नारायण चौधरी को जिम्मेदारी दी गई है और कुंदरकी सीट पर धर्मपाल सिंह और जेपीएस राठौर को जिम्मेदारी मिली है.
Tags: CM Yogi Adityanath, Lucknow news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : July 2, 2024, 10:40 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed