डॉशकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय में शुरू होंगे नए कोर्स जानिए डिटेल

इस विश्वविद्यालय में इतने सारे कोर्स शुरू होने से यहां पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को काफी फायदा होने जा रहा है. यही नहीं अब डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय अपने कैंपस प्लेसमेंट पर भी फोकस करने जा रहा है.

डॉशकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय में शुरू होंगे नए कोर्स जानिए डिटेल
लखनऊ: लखनऊ शहर के मोहन रोड स्थित डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय उद्यान विश्वविद्यालय में स्टीफन हॉकिंग सेंटर ऑफ नैनो साइंस एंड टेक्नोलॉजी की स्थापना होगी. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजय सिंह ने बताया कि आगामी सत्र 2024-25 में स्नातक स्तर पर बीएससी पाठ्यक्रम में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, और गणित विषयों के साथ प्रारंभ किया जाएगा. साथ ही साथ यह भी बताया गया कि परास्नातक स्तर पर एमएससी पदार्थ विज्ञान और एमटेक स्तर पर सेमी कंडक्टर टेक्नोलॉजी और वीएलएसआई डिजाइन कोर्स की शुरुआत की जाएगी. उन्होंने बताया कि विभाग के इस विद्यार्थियों के लिए इंडस्ट्रियल विजिट कराया जायेगा और अपने एक साल के कार्यक्रमों में एक अंतरराष्ट्रीय सेमिनार, एक राष्ट्रीय सेमिनार, दो लघु अवधि के कोर्स और शिक्षकों की दक्षता को और दृढ़ करने के लिए दो एफडीपी प्रोग्राम विभाग द्वारा आयोजित किया जाएगा. एमएससी फिजिक्स पाठ्यक्रम शुरू होगा उन्होंने बताया कि भौतिक विज्ञान विभाग की ओर से अपने शोध में डीएसटी, नई दिल्ली की योजना फीस्ट के लिए आवेदन किया जाएगा. विभाग की ओर से अपनी तीन वर्षीय कार्य योजना के अंतर्गत बताया गया कि स्पेस फिजिक्स और नैनो मैटेरियल की विशिष्टता के साथ एमएससी फिजिक्स पाठ्यक्रम शुरू किए जायेंगे. साथ ही साथ पदार्थ विज्ञान में एमएससी पीएचडी ड्यूल डिग्री प्रोग्राम संचालित किए जायेंगे. स्पेस फिजिक्स लैब की होगी स्थापना उन्होंने बताया कि भौतिक विज्ञान विभाग के अंदर एक एटमॉस्फेरिक और स्पेस फिजिक्स लैब स्थापित किया जाएगा. पांच वर्षीय कार्य योजना के अंतर्गत बताया गया कि विभाग पीपीपी मोड पर स्टीफन हॉकिंग सेंटर ऑफ नैनो साइंस एंड नैनो टेक्नोलॉजी स्थापित करेगा और परिष्कृत उपकरण केंद्र स्थापित किया जाएगा. छात्र छात्राओं को होगा फायदा इस विश्वविद्यालय में इतने सारे कोर्स शुरू होने से यहां पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को काफी फायदा होने जा रहा है. यही नहीं अब डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय अपने कैंपस प्लेसमेंट पर भी फोकस करने जा रहा है. ताकि पढ़ाई के साथ-साथ यहां के छात्र-छात्राओं को नौकरी भी मिल सके. Tags: Local18, Lucknow news, UP newsFIRST PUBLISHED : June 2, 2024, 15:51 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed