सलमान खान को मारने की साजिश चीनू थी लॉरेंस के गुर्गें अजय के संपर्क में

Jaipur News: बॉलीवुड स्टार सलमान को मारने की साजिश का खुलासा होने के बाद इसका आनंदपाल गैंग से कनेक्शन भी सामने आया है. आनंदपाल की बेटी लेडी डॉन चीनू इस साजिश को अंजाम देने में जुटे लॉरेंस के गुर्गें अजय कश्यप के संपर्क में थी.

सलमान खान को मारने की साजिश चीनू थी लॉरेंस के गुर्गें अजय के संपर्क में
जयपुर. फिल्म अभिनेता सलमान खान को मुंबई में मारने की एक और साजिश का पर्दाफाश होने के बाद अब इससे राजस्थान की आनंदपाल गैंग का भी कनेक्शन जुड़ गया है. आनंदपाल गैंग को दुबई में बैठी उसकी बेटी चरणजीत उर्फ चीनू ऑपरेट करती है. कुख्यात गैंगस्टर रहे आनंदपाल को करीब सात साल पहले राजस्थान पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था. उसके बाद से आनंदपाल की गैंग की कमान उसकी बेटी चीनू के हाथ में आ गई. आनंदपाल गैंग काफी समय पहले से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सपंर्क में है. दरअसल सलमान खान को मारने की इस साजिश का पर्दाफाश होने के बाद नवी मुंबई पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इनकी पहचान ​​अजय कश्यप उर्फ धनंजय, गौरव भाटिया उर्फ ​​नहवी, रिजवान खान उर्फ ​​जावेद खान और वासपी खान उर्फ ​​वसीम चिकना के रूप में की गई है. पुलिस के मुताबिक सलमान को मारने के लिए मुंबई में लॉरेंस गैंग के 50 से 60 शूटर्स प्लानिंग में जुटे थे. इन सबको अजय कश्यप लीड करता था. अजय उत्तर प्रदेश के कुशीनगर का रहने वाला है. सलमान खान को मारने की इस साजिश में लॉरेंस गैंग, संपत नेहरा और आनंदपाल की गैंग मिलकर काम कर रही थी. कश्यप पाकिस्तान में बैठे हथियार सप्लायर से कर रहा था डील इस साजिश को अंजाम तक पहुंचाने के लिए अजय कश्यप पाकिस्तान में बैठे हथियार सप्लायर डोगर से हथियारों डील कर रहा था. उनकी साजिश अंजाम तक पहुंचती उससे पहले ही अजय और उसके तीन साथी नवी मुंबई पुलिस के हत्थे चढ़ गए. उसके बाद हुई पुलिस की जांच में सामने आया कि अजय कश्यप की कई बार दुबई में बैठी लेडी डॉन चरणजीत उर्फ चीनू से फोन पर बातचीत हुई है. हालांकि दोनों के बीच कितनी बार बातचीत हुई है इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है. लेकिन अजय कश्यप और चीनू लगातार संपर्क में बताए जा रहे हैं. कई बड़े हत्याकांड और साजिशों में सामने आ चुका है चीनू का नाम गैंगस्टर आनंदपाल की बेटी लेडी डॉन चीनू का नाम कई बड़े हत्याकांड और साजिशों में सामने आ चुका है. चीनू दुबई में रहती है और वहीं से अपने पिता की पूरी गैंग को संचालित करती है. अपराध की दुनिया में सबसे पहले चीनू का नाम 2015 में उस समय चर्चा में आया जब आनंदपाल नागौर के लाडनूं से पेशी से लौटते समय फिल्मी अंदाज में फरार हो गया था. आनंदपाल की फरारी और उसके छिपने की पूरी योजना चीनू ने बनाई थी. राजू ठेहट हत्याकांड में वांडेट है चीनू चीनू उस वक्त भी दुबई में थी. उसके बाद अभी तक भारत नहीं लौटी. यहां तक आनंदपाल की मौत के बाद भी वह यहां नहीं आई. उसके बाद उसने अपने पिता की गैंग की कमान संभाल ली. चीनू दिसंबर 2022 में उस समय फिर चर्चा में आई जब राजस्थान के एक और गैंगस्टर राजू ठेहट को उसके घर में घुसकर मार डाला गया था. इस केस में पकड़े आरोपी शक्ति सिंह ने ठेहट की हत्या की साजिश में चीनू की भूमिका बताई थी. इस केस में चीनू वांटेड है. गोगामेड़ी केस में फिर आया चीनू का नाम दुबई उसके बाद बीते वर्ष 2023 में जयपुर में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के मर्डर केस में भी चीनू का नाम सामने आया था. लेकिन चीनू ने इस मामले में एक वीडियो जारी कर सुखदेव सिंह का अपना पारिवारिक सदस्य बताते हुए इसका खंडन किया था. उसका कहना था कि सुखदेव सिंह उसके पापा आनंदपाल के दोस्त थे. वह उन्हें कैसे मरवा सकती है. साजिशवश उसका नाम इसमें घसीटा जा रहा है. बहरहाल चीनू दुबई में ही है और वहीं से अपनी गैंग को ऑपरेट कर रही है. Tags: Jaipur news, Rajasthan news, Salman khanFIRST PUBLISHED : June 2, 2024, 15:37 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed