लखीमपुर खीरी: लखीमपुर जनपद में आई बाढ़ के कारण किसानों की फसलें बर्बाद हो चुकी है, जिस कारण किसान काफी परेशान थे. जिसके बाद प्रशासन द्वारा उनकी फसलों का सर्वे करकार 6879 किसानों के खातों में 05.93 करोड़ रुपए बाढ़ में फसल नुकसान का मुआवजा भेजा गया है.
वर्तमान मानसून वर्ष 2024 में आई बाढ़ से कृषकों की फसल क्षति का संबंधित तहसीलों द्वारा सर्वे कर 6879 प्रभावित कृषकों को कृषि निवेश राहत वितरण के लिए शासन की वेवसाइट पर फीड किया गया. जिसके बाद डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने जिले के 6879 प्रभावित किसानों के खातों में 05 करोड़ 93 लाख 31 हजार 639 धनराशि प्रभावित किसानों के खाते में भेजी गई.
लखीमपुर जनपद की ये तहसील हैं बाढ़ प्रभावित
तहसील लखीमपुर में 123 प्रभावित किसानों को 432180 रुपया, निघासन के 1472 किसानों को 9845608 रुपया, धौरहरा के 2478 किसानों को 18674264 रुपया, गोला के 1354 किसानों को 12675206 रुपया, पलिया के 1452 किसानों को 17704381 रुपये की धनराशि उनके खाते में ऑनलाइन भेजी गई है.
धान आदि के लिए 17,000 रुपए प्रति हेक्टेयर की दर अधिकतम 2 हेक्टेयर तक तथा बारहमासी फसलें गन्ना/केला आदि में 22,500 रुपए प्रति हेक्टेयर की दर से अधिकतम 2 हेक्टेयर तक सहायता धनराशि उपलब्ध कराई जाती है.
सिंचित फसलों के लिए न्यूनतम 2,000 रुपए का मुआवजा
बारहमासी फसलों के लिए न्यूनतम 2,500 रुपए (कृषक का प्रभावित क्षेत्रफल भले ही कम हो फिर भी) देय है. उक्त के अलावा भूमि कटान में मुआवजा 47,000 रुपए प्रति हेक्टेयर की दर से सहायता देय है.
कृषि निवेश अनुदान एक नजर में
तहसील किसान संख्या भेजी धनराशि
लखीमपुर 123 432180
निघासन 1472 9845608
धौरहरा 2478 18674264
गोला 1354 12675206
पलिया 1452 17704381
योग 6879 59331639
Tags: Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : July 31, 2024, 14:38 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed