लखनऊ के इस पार्क में शुरू हुआ धमाकेदार लेजर शो दर्शकों की उमड़ी भीड़
लखनऊ के इस पार्क में शुरू हुआ धमाकेदार लेजर शो दर्शकों की उमड़ी भीड़
यहां का टिकट सिर्फ 100 रुपये है और इसमें एक बार में 50 के लगभग लोग बैठकर एनिमेटेड फिल्म दे सकते हैं. इस पिक्चर को देखने के लिए आपको 3D चश्मा दिया जायेगा.
लखनऊ. क्या आपने कभी ऐसी जगह बैठकर पिक्चर देखी है जहां पर हो रही हर घटना आपको अपनी कुर्सी पर महसूस हो. एक्टर गिरे तो आपको चोट लगे. एक्टर के ऊपर पानी फेंका जाए तो वो पानी आपके ऊपर आए और तो और आपकी कुर्सी आपको उठाकर पटक दे… यकीनन आपने ऐसी जगह नहीं देखी होंगी. तो आपको बता दें अब ऐसा ही एडवेंचर आपको मिलेगा लखनऊ में स्थित एशिया की सबसे पार्क जनेश्वर मिश्र में जहां पर मोशन चेयर सिनेमा हॉल की शुरुआत हो गई है. यहां का टिकट सिर्फ 100 रुपये है और इसमें एक बार में 50 के लगभग लोग बैठकर एनिमेटेड फिल्म दे सकते हैं. इस पिक्चर को देखने के लिए आपको 3D चश्मा दिया जायेगा. यह पूरे 15 मिनट की होती है और इसमें आपको सिर्फ अपनी कुर्सी पर लगे हुए हैंडल को कस कर पकड़ना होगा क्योंकि कुर्सियां काफी तेजी से हिलती हैं. कुर्सियों पर पीछे से आपको मारा भी जाएगा और अगर आपने हैंडल छोड़ दिया तो आप कुर्सी से गिर भी सकते हैं.
मोशन चेयर के ये हैं नियम
मोशन चेयर एक बेहद एडवेंचर चेयर होती है. इसमें चोट लगने का भी जोखिम होता है इसीलिए इसमें गर्भवती महिलाएं, कमजोर दिल के लोग, 5 साल से कम उम्र के बच्चे और 70 साल के ऊपर के बुजुर्ग और जोड़ों की बीमारी को झेल रहे मरीज नहीं जा सकते हैं. मोशन चेयर हॉल में आप बाहर का कोई भी खाने पीने का सामान भी नहीं ले जा सकते.
लेजर शो से बन जाएगी शाम
इसी जनेश्वर मिश्र पार्क में लेजर शो की भी शुरुआत कर दी गई है, जिसका टिकट 50 रुपए है. टिकट लेकर ही आप इस लेजर शो को करीब से देख सकते हैं, वरना आपको दूर से ही इसका दीदार करना होगा. लेजर शो में देशभक्ति, धार्मिक और कुछ रोमांटिक म्यूजिक के साथ ही शो होते हैं जो आपकी शाम को बेहद यादगार बना देंगे. इन गर्मियों के लिए तो जनेश्वर मिश्र पार्क से बेस्ट कोई और जगह लखनऊ वालों के लिए फिलहाल हो ही नहीं सकती. लेजर शो रोज रात 7:30 शुरू होता है और 8:00 बजे तक चलता है.
Tags: Local18, Lucknow cityFIRST PUBLISHED : May 3, 2024, 10:33 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed