ये क्या है लखनऊ वालों बारिश में छेड़छाड़ पर सोशल मीडिया पर भड़के यूजर
ये क्या है लखनऊ वालों बारिश में छेड़छाड़ पर सोशल मीडिया पर भड़के यूजर
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को बारिश के बीच जब सड़कों पर जलभराव हुआ तो शरारती तत्व हडडंग मचाने लगे. तहजीब के शहर से ऐसी तस्वीरें सामने आई जिसने लखनऊ वालों की जमकर किरकिरी करवा दी.
हाइलाइट्स गोमतीनगर इलाके में होटल ताज के पास बाइक पर पीछे बैठी के एक युवती साथ छेड़छाड़ की गई पहले सड़क पर जमा गंदा पानी फेंका गया फिर, उसे बाइक से गिरा दिया गया
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को मूसलधार बारिश हुई तो उमस भरी गर्मी से राहत मिली. लेकिन इस दौरान कुछ शरारती तत्व बौरा गए. गोमतीनगर इलाके में होटल ताज के पास बाइक पर पीछे बैठी के एक युवती साथ छेड़छाड़ की गई. पहले सड़क पर जमा गंदा पानी फेंका गया फिर, उसे बाइक से गिरा दिया गया. इसका वीडियो वायरल हुआ तो लखनऊ पुलिस की भी खूब किरकिरी हुई तो वहीं सोशल मीडिया पर तहजीब के शहर की बदनामी भी शुरू हो गई.
लखनऊ में बारिश के बीच हुड़दंग के कई वीडियो वायरल हुए. जिस पर लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया दी. सोशल मीडिया प्लॅटफॉर X पर एक यूजर ने लिखा ‘ ये क्या है लखनऊ वालों… ये सब किसके दोस्त हैं सब टैग करो.’ एक दूसरे यूजर ने लिखा ‘बरसात हुई नहीं और मेढक फुदकने लगे… लखनऊ पुलिस सिर्फ 4-4 लट्ठ इनके बैकग्राउंड पर.” एक अन्य यूजर अभिषेक शाक्य ने लिखा, ” देखिये कैसे इस वीडियो में बाइक सवार आदमी और एक लड़की पर कुछ बदतमीज़ लड़के पहले गंदा पानी फेंकते हैं और फिर बाइक पर बैठी लड़की के साथ छेड़छाड़ करते हैं, ऐसे समाज के दरिंदो पर जरूर कारवाई होनी चाहिए.”
दो आरोपी गिरफ्तार
हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद लखनऊ पुलिस भी हरकत में आई. डीजीपी के आदेश के बाद वायरल वीडियो फुटेज के आधार पर दो आरोपी पवन यादव व सुनील कुमार गिरफ़्तार को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य की तलाश जारी है. इस बीच पुलिस पर भी अआरोप लगा है कि उसने मामले में हल्की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है. एफआईआर में महिला के साथ छेड़छाड़ का जिक्र भी नहीं है.
Tags: Lucknow news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : August 1, 2024, 09:23 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed