Wayanad Landslide: केरल में कुदरत का कहर वैशाली में कोहराम 1 की मौत 2 लापता
Wayanad Landslide: केरल में कुदरत का कहर वैशाली में कोहराम 1 की मौत 2 लापता
Wayanad Landslide: केरल के वायनाड भूस्खलन में वैशाली के 14 लोग फंस गए थे जिनमें 9 लोग बाल-बाल बच गए हैं. वहीं, एक महिला की मौत हो गई है, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. अभी भी दो लोग लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है.
हाइलाइट्स केरल के वायनाड भूस्खलन में वैशाली के फंसे थे 14 लोग, एक की मौत. 14 में 9 लोग बाल-बाल बचे, दो गंभीर रूप से घायल, दो अभी भी लापता.
हाजीपुर. केरल के वायनाड में भूस्खलन से अबतक 250 से अधिक लोगों की जान चली गई है. इस हादसे का बड़ा असर केरल से हजारों किलोमीटर दूर बिहार के वैशाली में भी देखा जा रहा है. यहां के भी 14 लोग फंस गए थे, जिनमें से 9 लोग बाल-बाल बचा लिये गए हैं. वहीं एक महिला का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज चल रहा है. वहीं, अभी भी 2 लोग लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. वैशाली की डीएम डीएम यशपाल मीणा ने बताया है कि प्रशासन पीड़ित परिवारों के संपर्क में है और हर संभव सहायता दी जाएगी. मृतका का शव लाने की कोशिश की जा रही है.
बताया जा रहा है कि वैशाली के ग़ोरौल प्रखंड क्षेत्र स्थित पोझा गांव के कई लोग दो जून की रोटी कमाने के लिए वायनाड गए थे. यहां अचानक हुए भूस्खलन में 14 लोग फंस गए थे जिनमें 9 लोगों की जान बच गई है. वहीं एक महिला फूल कुमारी की मौत हो गई है. फूल कुमारी उपेंद्र पासवान की पत्नी है, जो गंभीर रूप से घायल है और अस्पताल में भर्ती है. उपेंद्र के साथ ही अरुण पासवान नाम का एक व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल है और उसका भी इलाज चल रहा है. जबकि दो लोग अभी भी लापता बताये जा रहे हैं जिनको ढूंढने का प्रयास जारी है.
वैशाली के गोरौल प्रखंड क्षेत्र स्थित पोझा गांव में मातम का माहौल है. फूल कुमारी की मौत की खबर के बाद उपेंद्र पासवान के घर पर मातम है. कल तक पिता अपने बेटे और बहू की कोई खोज खबर नहीं मिलने से परेशान रहे और अब उपेंद्र की पत्नी फूल कुमारी की मौत की खबर आ गई है. वहीं उपेंद्र पासवान अभी अस्पताल में भर्ती है. उसके पिता ने बताया कि तीन दिन पहले बेटे से आखिरी बार बात हुई थी लेकिन उन्हें नहीं मालूम था कि अचानक उनका बेटा और बहू इस तरह हादसे का शिकार हो जाएंगे.
Tags: Bihar News, Kerala News, Kerala News Today, Kerala Rain, Land SlideFIRST PUBLISHED : August 1, 2024, 09:20 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed