रातभर की पाकिस्तानी लड़की से चैट सुबह बॉडर के पास इस हाल में मिला युवक

UP News: पंजाब के फाजिल्का में उत्तर प्रदेश का एक युवक बॉर्डर पार करते पकड़ा गया. युवक कंटीली तारों को पार करते पकड़ा गया. बीएसएफ के जवानों ने बॉर्डर के पास से युवक को अरेस्ट किया.

रातभर की पाकिस्तानी लड़की से चैट सुबह बॉडर के पास इस हाल में मिला युवक
प्यार में लोग सात समुंदर पार कर लेते हैं. ऐसा तो आपने कई बार सुना होगा. जब किसी से प्यार हो जाता है तो उसकी एक झलक देखने के लिए लोग कई किलोमीटर की दूरी तय कर लेते हैं. लॉन्ग डिस्टेंस के आशिकों से पूछिए अपने प्यार की एक झलक देखने की कीमत. कई-कई घंटे का सफर सिर्फ अपने प्यार को देखने के लिए तय कर लिया जाता है. इसी प्यार की गिरफ्त में फंसे एक शख्स को बीएसएफ के जवानों ने इंडिया-पाकिस्तान बॉर्डर के पास से पकड़ा. बीएसएफ के जवानों ने यूपी के रहने वाले एक युवक को पंजाब में अरेस्ट किया. शख्स फाजिल्का के पास बॉर्डर पार करते पकड़ा गया. वो कंटीली तारों को पार कर रहा था. तभी जवानों की नजर उसपर पड़ गई. पकडे जाने के बाद शख्स ने जो बताया, उसे सुनकर सब हैरान रह गए. ये शख्स ना स्मगलिंग कर रहा था ना ही उसका कोई गलत इरादा था. ये तो अपनी पाकिस्तानी प्रेमिका से मिलने के लिए दूसरे मुल्क जा रहा था. ऑनलाइन हुआ था प्यार मूल रुप से यूपी का रहने वाला जुनैल अभी पंजाब के बठिंडा के कोटफत्ता में रहता है. वहां जुनैल कबाड़ का काम करता है. कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर उसकी जान-पहचान पाकिस्तान में रहने वाली एक लड़की से हुई. दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया. धीरे-धीरे उनके बीच प्यार हो गया और अब ये प्यार परवान चढ़ गया है. चैट से कॉल का सफर तय कर अब दोनों मिलने का इंतजार कर रहे थे. अपनाया ऐसा रास्ता जुनैल ने अपनी पाकिस्तानी प्रेमिका से मिलने के लिए बॉर्डर पार करने का फैसला किया. वो घर से बॉर्डर की तरफ चला गया. बॉर्डर पर अचानक बीएसएफ जवानों ने जुनैल को कंटीली तारों को पार करते पकड़ लिया. इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. पूछताछ में उसने प्रेमिका से मिलने जाने की बात बताई. अब पुलिस युवती के बारे में भी पता करने में जुट गई है कि वो कौन है और दोनों के बातचीत चल रही है. Tags: Ajab Gajab, Khabre jara hatke, Love Stories, Shocking news, Weird newsFIRST PUBLISHED : June 12, 2024, 11:48 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed