जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव लड़ेगी सपा पार्टी की रिलांचिंग आज
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव लड़ेगी सपा पार्टी की रिलांचिंग आज
Jammu-Kashmir Assembly Election 2024: लोकसभा चुनाव में मिली जीत के बाद समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव अब पार्टी को अन्य राज्यों में विस्तार देने में जुटे हैं. इसी क्रम में बुधवार को जम्मू-कश्मीर में पार्टी की रिलांचिंग होगी. समाजवादी पार्टी इस बार जम्मू-कश्मीर विधानसभा उपचुनाव भी लड़ेगी.
हाइलाइट्स अखिलेश यादव अब पार्टी को विस्तार देने में जुट गए हैं सपा ने अब जम्मू-कश्मीर में भी मैदान में उतरने का मन बना लिया है
लखनऊ. लोकसभा चुनाव परिणामों से उत्साहित समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव अब पार्टी को विस्तार देने में जुट गए हैं. ऐसे में हरियाणा-महाराष्ट्र में चुनाव लड़ने के एलान के बाद अब जम्मू-कश्मीर में भी मैदान में उतरने का मन बना लिया है. इसी क्रम में राज्य में अपने संगठन को पुनर्जीवित करने का फैसला किया है. ऐसे में सपा की जम्मू-कश्मीर में बुधवार को लांचिंग के बाद चुनावी मंथन भी होगा.
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों का एलान हो चुका है. यहां की 90 सीटों के लिए 18 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच 3 चरणों में मतदान होंगे, जबकि नतीजे 4 अक्टूबर को आएंगे. यहां सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 46 है. ऐसे में भाजपा, कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस आदि पार्टियों ने कई सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. प्रथम चरण के मतदान के लिए नामांकन भी शुरू हो गए हैं. वहीं समाजवादी पार्टी ने भी अब चुनाव लड़ने का मन बना लिया है. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने तीन दिन पहले जम्मू एंड कश्मीर का प्रदेश अध्यक्ष जियालाल वर्मा को बनाया है. साथ ही उन्हें प्रदेश में पार्टी को रिलांच करने की सहमति भी दे दी है.
10 साल से पार्टी का कोई झंडाबरदार नहीं
दरअसल, जम्मू एंड कश्मीर में 10 साल पहले शेख अब्दुल रहमान सपा के अध्यक्ष थे. इसके बाद सपा का कोई भी प्रदेश अध्यक्ष नहीं था. तब से पार्टी का कामकाज राज्य में ठप पड़ा था. इससे पहले कठुआ सीट पर सपा का कैंडिडेट चुनावी मैदान में उतर चुका था, लेकिन उसे हार का सामना करना पड़ा था. अब देखना यह होगा कि रिलांच के बाद समाजवादी पार्टी जम्मू कश्मीर में अपने आप को कैसी स्थापित कर पाती है. जम्मू एंड कश्मीर के प्रदेश अध्यक्ष जियालाल वर्मा का कहना है कि आज दोपहर 12 बजे जम्मू के प्रेस क्लब में पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है. इस दौरान पार्टी को रीलॉन्च किया जाएगा. साथ ही चुनावी मंथन भी होगा. पार्टी इस बार जम्मू एंड कश्मीर के विधानसभा चुनाव भी लड़ेगी.
2014 में हुए थे आखिरी विधानसभा चुनाव
जम्मू-कश्मीर में आखिरी बार 2014 में विधानसभा चुनाव हुए थे. तब BJP और PDP ने गठबंधन सरकार बनाई थी. 2018 में गठबंधन टूटने के बाद सरकार गिर गई थी. इसके बाद राज्य में 6 महीने तक राज्यपाल शासन रहा. इसके बाद राष्ट्रपति शासन लागू हो गया. राष्ट्रपति शासन के बीच ही 2019 के लोकसभा चुनाव हुए, जिसमें बीजेपी भारी बहुमत के साथ केंद्र में लौटी. इसके बाद पांच अगस्त 2019 को सरकार ने आर्टिकल-370 खत्म करके राज्य को दो केंद्र-शासित प्रदेशों (जम्मू-कश्मीर और लद्दाख) में बांट दिया. इस तरह जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं.
Tags: Akhilesh yadav, Lucknow news, Samajwadi partyFIRST PUBLISHED : August 28, 2024, 09:09 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed