लखनऊ में HDFC की महिला अधिकारी की मौत अखिलेश यादव को दिखी बीजेपी की गलती

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में HDFC बैंक की महिला अधिकारी की मौत पर सियासत शुरू हो गई है. कहा जा रहा है कि महिला अधिकारी सदफ फातिमा को वर्क प्रेशर की वजह से हार्ट अटैक आया. जिसके बाद समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने इस मामले को बीजेपी सरकार की गलत आर्थिक नीतियों से जोड़ दिया.

लखनऊ में HDFC की महिला अधिकारी की मौत अखिलेश यादव को दिखी बीजेपी की गलती
हाइलाइट्स लखनऊ में विभूतिखंड स्थित HDFC बैंक की महिला अधिकारी की मौत बैंक अधिकारी की मौत को अखिलेश यादव ने बीजेपी की गलती बताया है लखनऊ. राजधानी लखनऊ में विभूतिखंड स्थित HDFC बैंक में तैनात एडिशनल डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट सदफ फातिमा काम करते वक्त अचानक चेयर गिर पड़ीं और उनमकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि उन्हें हार्ट अटैक आया. सहकर्मियों का कहना है कि वर्क प्रेशर की वजह से सदफ फातिमा दबाव में थीं. हालांकि मौत की वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही साफ होगी. हालांकि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को इस मौत में भी बीजेपी की गलती दिखी और उन्होंने सरकार की गलत आर्थिक नीतियों को जिम्मेदार ठहरा दिया. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “लखनऊ में काम के दबाव और तनाव के कारण एचडीएफ़सी की एक महिलाकर्मी की ऑफिस में ही, कुर्सी से गिरकर, मृत्यु का समाचार बेहद चिंतनीय है. ऐसे समाचार देश में वर्तमान अर्थव्यवस्था के दबाव के प्रतीक हैं. इस संदर्भ में सभी कंपनियों और सरकारी विभागों तक को गंभीरता से सोचना होगा. ये देश के मानव संसाधन की अपूरणीय हानि है. ऐसे आकस्मिक निधन काम के हालातों को सवालों के घेरे में ले आते हैं. किसी भी देश की असली तरक़्क़ी का पैमाना सेवा या उत्पाद के आंकड़े का बढ़ना नहीं होता बल्कि ये होता है कि व्यक्ति मानसिक रूप से कितना स्वतंत्र, स्वस्थ व प्रसन्न है. भाजपा सरकार की नाकाम आर्थिक नीतियों के कारण कंपनियों का काम-कारोबार इतना घट गया है कि अपने व्यापार-व्यवसाय को बचाने के लिए वो कम लोगों से कई गुना काम करवाती हैं. ऐसी आकस्मिक मृत्यु के लिए जितनी भाजपा सरकार ज़िम्मेदार है उतने ही जनमानस को मानसिक रूप से हतोत्साहित करनेवाले भाजपाइयों के बयान भी. इस समस्या से उबरने के लिए कंपनियों और सरकारी विभागों को ‘तत्काल सुधार’ के लिए सक्रिय और सार्थक प्रयास करने चाहिए.” हार्ट अटैक से मौत की आशंका कहा जा रहा है कि अखिलेश यादव के इस पोस्ट के बाद जुबानी जंग का दौर फिर शुरू हो सकता है. दरअसल, सदफ फातिमा लखनऊ के वजीरगंज इलाके की रहने वाली थीं. 45 साल की सदफ मंगलवार दोपहर को लंच करने के लिए बैठी थीं, तभी बेसुध होकर गिर पड़ीं. उन्हें फ़ौरन अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों ने हार्ट अटैक से मौत का अंदेशा जताया हैं. Tags: Lucknow news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : September 25, 2024, 08:29 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed