हरियाणा में कांग्रेस-सपा गठबंधन हुआ तार-तार नहीं मिली एक भी सीट
हरियाणा में कांग्रेस-सपा गठबंधन हुआ तार-तार नहीं मिली एक भी सीट
Haryana Chunav 2024: कांग्रेस ने मध्य प्रदेश की तरह ही हरियाणा विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को इंडिया गठबंधन के तहत एक भी सीट नहीं दी. जिसके बाद अब पार्टी ने हरियाणा चुनाव से अपने कदम पीछे खिंच लिए हैं. अब पार्टी का कोई भी प्रत्याशी चुनाव नहीं लड़ेगा.
हाइलाइट्स हरियाणा में सपा-कांग्रेस गठबंधन का प्लान तार-तार हो गया कांग्रेस ने सपा की डिमांड वाले तीनों सीटों पर प्रत्याशी उतार दिए
दिल्ली/लखनऊ. हरियाणा में सपा-कांग्रेस गठबंधन का प्लान तार-तार हो गया. कांग्रेस ने सपा की डिमांड वाली तीनों विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए. गठबंधन के नाम पर यह सपा के साथ मध्यप्रदेश वाली घटना रिपीट हो गई. ऐन वक्त पर कांग्रेस से मिले धोखे की वजह से सपा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव से कदम पीछे खींच लिए.
हरियाणा सपा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र भाटी के मुताबिक कांग्रेस के शीर्ष नेताओं से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से गठबंधन को लेकर बातचीत चल रही थी. गठबंधन के तहत सपा पहले पार्टी के लिहाज से 17 प्रमुख सीटों में से 11 सीटों की दावेदारी कर रही थी. इसके बाद 5 सीटों की डिमांड की. बात नहीं बनने पर पार्टी तीन सीटों पर भी चुनाव लड़ने को तैयार थी. मगर, सपा की डिमांड वाली तीनों सीटों पर कांग्रेस ने उम्मीदवार उतार दिए हैं. आज नामांकन का अंतिम दिन है. ऐसे में अब सपा-कांग्रेस के गठबंधन की कोई उम्मीद नहीं बची है. वहीं अब सपा ने बिना गठबंधन के हरियाणा चुनाव में न उतरने का फैसला किया हैं. पार्टी कोई भी उम्मीदवार चुनावी मैदान में नहीं उतारेगी.
कांग्रेस ने नहीं किया गठबन्धन धर्म का पालन
हरियाणा सपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र भाटी के मुताबिक हम इंडिया ब्लॉक के दल थे. लेकिन कांग्रेस ने गठबंधन धर्म का पालन नहीं किया. ऐसे में हम चुनाव में एक्टिव तो रहेंगे, लेकिन चुनाव नहीं लड़ेंगे. हरियाणा की 90 विधान सीटों पर चुनाव होने हैं. 5 सितंबर से इसके लिए नामांकन शुरू हो गए हैं. बता दें कि अखिलेश यादव ने पहले ही कह दिया था कि वे अब सीट की कोई डिमांड नहीं करेंगे, लेकिन बीजेपी को हराने के लिए इंडिया गठबंधन के पक्ष में पार्टी के कार्यकर्ता प्रचार करेंगे. हालांकि जानकार यह भी कह रहे हैं कि पार्टी इसकी भरपाई उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में करेगी.
पहले इन 17 सीटों पर सपा की थी तैयारी
हरियाणा सपा प्रदेश इकाई ने जुलाना, बल्लभगढ़, बेरी, चरखी दादरी, नारनौल, अटेली, सोहना, पुन्हाना, राई, पानीपत ग्रामीण, घरौड़ा, मेहम, बावल, रिवाड़ी, कोसली, नीलोखेरी और कैथल मिलाकर 17 सीटों का ब्यौरा अखिलेश यादव को भेजा था. प्रदेश संगठन इन सीटों पर अकेले भी प्रत्याशी उतारने के पक्ष में था. लेकिन ग़ठबंधन की आस में चुनावी तैयारियां पिछड़ गईं.
Tags: Akhilesh yadav, Haryana election 2024, Samajwadi partyFIRST PUBLISHED : September 12, 2024, 15:09 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed