महिला सिपाही के संग होटल में पकड़ाए थे DSP हुई ये कार्रवाई कोई सोच नहीं सकता

Lucknow Latest News : कानपुर की एक होटल में महिला सिपाही के साथ रात में पकड़े गए तत्‍कालीन डीएसपी कृपा शंकर कनौजिया पर विभागीय जांच के बाद बड़ी कार्रवाई हो गई. यह मामला जुलाई 2021 का है और लंबी जांच के बाद कार्रवाई हुई है. आइए जानते हैं क्‍या है ये चर्चित केस और क्‍यों हुई ये कार्रवाई.

महिला सिपाही के संग होटल में पकड़ाए थे DSP हुई ये कार्रवाई कोई सोच नहीं सकता
लखनऊ. महिला सिपाही के साथ कानपुर की एक होटल में रात गुजारते हुए पकड़े गए उन्नाव के बीघापुर के तत्कालीन सीओ (डिप्टी एसपी ) कृपा शंकर कनौजिया पर जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई हो गई है और उनको डिमोट कर सिपाही बना दिया गया है. यह मामला जुलाई 2021 का है जब एक दिन कृपा शंकर ने एसपी से छुट्टी मांगी थी और वे ‘गायब’ हो गए थे. इस चर्चित मामले में लंबी जांच- पड़ताल के बाद उनका डिमोशन कर दिया गया है. दरअसल उन्नाव के बीघापुर सर्किल के तत्कालीन सीओ कृपा शंकर कनौजिया ने 6 जुलाई 2021 को एसपी उन्नाव से पारिवारिक वजहों से छुट्टी मांगी थी और वे घर जाने का कहकर कहीं और चले गए थे. इधर, जब वे घर नहीं पहुंचे और उनके सारे फोन बंद आ रहे थे तो उनकी पत्‍नी को अनहोनी की आशंका हुई और उन्‍होंने एसपी से ही छानबीन करने का आग्रह कर दिया. अब पूरे जिले की पुलिस, सर्विलांस ने कृपा शंकर कनौजिया को तलाशना शुरू कर दिया था. लोकेशन के आधार पर पता चला कि वे कानपुर में हैं. कानपुर की होटल के एक रूम में मिले थे डीएसपी और महिला सिपाही इस पर पुलिस की एक टीम कानपुर के फीलखाना थाना क्षेत्र के होटल मंदाकिनी में पहुंचकर पूछताछ की थी. यहां सीओ और महिला सिपाही दोनों एक ही रूम में मिले थे. पुलिस ने सीओ से पूछताछ की तो पता चला कि वे छुट्टी लेकर आए हैं और उनके साथ मिली महिला बालिग है और दोनों ने अपने-अपने पहचान पत्र होटल को दिए थे. ऐसे में पुलिस टीम जानकारी लेकर लौट आई थी. इस घटना के बाद कुछ सीसीटीवी फुटेज और वीडियो भी वायरल हुए थे और इस घटना से विभाग की खूब किरकिरी हुई थी. सोशल मीडिया पर कनौजिया के वीडियो हुए थे वायरल सोशल मीडिया में सीओ कृपा शंकर कनौजिया ने नए- पुराने मामले में भी वायरल हो रहे थे. ऐसे में कनौजिया और महिला सिपाही को सस्‍पेंड कर दिया था. अब करीब 3 साल बाद पुलिस विभाग ने मामले की जांच पूरी करने के बादद तत्‍कालीन सीओ कृपा शंकर कनौजिया को डिमोट कर सिपाही बना दिया है. इस संबंध में सरकारी आदेश जारी हो गए हैं. Tags: Bizarre news, Lucknow latest news, Police action, Police investigation, Shocking news, UP policeFIRST PUBLISHED : June 23, 2024, 24:24 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed