इन 3 राज्यों से थी BJP को बहुत सबसे ज्यादा उम्मीदें यहीं से मिला बड़ा झटका
इन 3 राज्यों से थी BJP को बहुत सबसे ज्यादा उम्मीदें यहीं से मिला बड़ा झटका
Lok sabha Election Result 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए काउंटिंग जारी है. बीजेपी को जिन 3 राज्यों से बहुत ज्यादा उम्मीदें थी, वहीं से आश्चर्यजनक रूप से बड़ा झटका मिला है. बीजेपी का 400 पार जाने का सपना टूट गया है.
लखनऊ/चंडीगढ़/जयपुर. लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वोटों की गिनती जारी है. उत्तर प्रदेश सहित कुछ हिंदी भाषी राज्यों में बीजेपी को आश्चर्यजनक रूप से भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. बीजेपी को सबसे ज्यादा उम्मीदें इन्हीं राज्यों से थीं लेकिन सबसे बड़ा झटका भी पार्टी को यहीं से लगा है. 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में बीजेपीए ने इन राज्यों में एकतरफा जीत हासिल की थी. इन्हीं की बदौलत ही वह केंद्र में भारी बहुमत के साथ सरकार बनाने में सफल रही थी.
राजनीतिक रूप से सबसे महत्वपूर्ण राज्य उत्तर प्रदेश में बीजेपी को तगड़ा झटका लगा है. निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, बीजेपी 34, सपा 36, कांग्रेस 7, आरएलडी 2, और आजाद समाज पार्टी कांशीराम (एएसपीकेआर) 1 सीट पर आगे चल रही है.
समाजवादी पार्टी ने फिलहाल लीड ले ली है. कुल 543 सदस्यीय लोकसभा में उत्तर प्रदेश सर्वाधिक 80 सीटें यूपी में हैं. यूपी से ही दिल्ली की सत्ता का रास्ता गुजरता है. 2019 में राज्य में बीजेपी को 62 सीटें मिली थीं. सपा महज पांच सीटों पर सिमट पर सिमेट दिया था.
हरियाण में बीजेपी बड़ा नुकसान
हरियाणा में भी बीजेपी को बड़ा नुकसान हुआ है. कांग्रेस 5 सीटों पर आगे चल रही है जबकि बीजेपी को सिर्फ 4 सीटों पर बढ़त हासिल है. 2019 में, बीजेपी ने हरियाणा की सभी 10 सीटों पर जीत हासिल की थी.
राजस्थान में बीजेपी को झटका
राजस्थान में बीजेपी फिलहाल 14 सीटों पर जबकि कांग्रेस आठ सीटों पर आगे है. 3 सीटों पर अन्य के खाते में जाती दिखाई दे रही हैं. 2019 के पिछले लोकसभा बीजेपी को राजस्थान में 24 सीटें मिली थीं.
Tags: Chandigarh news, Jaipur news, Loksabha Election 2024, Lucknow newsFIRST PUBLISHED : June 4, 2024, 12:36 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed