मुजफ्फरनगर पुलिस के फरमान पर अखिलेश का सवाल- आखिर मंशा क्या है

UP Politics: मुजफ्फरनगर पुलिस के उस आदेश पर अब सियासत शुरू हो गई है जिसमें कांवड़ यात्रा रूट पर पड़ने वाली दुकानों के मालिकों को अपना नाम लिखने के लिए कहा गया है. इस पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सरकार की मंशा पर सवाल उठाए हैं.

मुजफ्फरनगर पुलिस के फरमान पर अखिलेश का सवाल- आखिर मंशा क्या है
हाइलाइट्स दुकानों पर मालिकों के नाम लिखने वाले मुजफ्फरनगर पुलिस के फरमान पर अब सियासत भी शुरू समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव ने मुजफ्फरनगर पुलिस के इस फरमान पर सवाल खड़े किये हैं लखनऊ. कांवड़ यात्रा के दौरान रास्ते में पड़ने वाले दुकानों पर मालिकों के नाम लिखने वाले मुजफ्फरनगर पुलिस के फरमान पर अब सियासत भी शुरू हो गई. समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव ने मुजफ्फरनगर पुलिस के इस फरमान पर सवाल खड़े किये हैं और पूरे मामले को सामाजिक अपराध बताते हुए कोर्ट से मामले का संज्ञान लेकर कार्रवाई की अपील की है. अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा, “… और जिसका नाम गुड्डू, मुन्ना, छोटू या फत्ते है, उसके नाम से क्या पता चलेगा? माननीय न्यायालय स्वत: संज्ञान ले और ऐसे प्रशासन के पीछे के शासन तक की मंशा की जांच करवाकर, उचित दंडात्मक कार्रवाई करे. ऐसे आदेश सामाजिक अपराध हैं, जो सौहार्द के शांतिपूर्ण वातावरण को बिगाड़ना चाहते हैं.” बीजेपी का आरोप नाम छिपाने की ट्रेनिंग दे रहे अखिलेश अखिलेश यादव के इस पोस्ट पर बीजेपी प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि शासन और प्रशासन द्वारा कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्वक निकलने के लिए कई कदम इसमें उठाए हैं. उसी के तहत यह भी कहा गया है कि कांवड़ यात्रा के रास्ते में पड़ने वाली दुकानों के मालिक अपना नाम भी लिखें जिससे श्रद्धालुओं को कोई कन्फ्यूजन न हो. इसमें आपत्ति क्या है? क्या इस आदेश में सिर्फ मुसलमानों को अपना नाम लिखने के लिए कहा गया है. अखिलेश यादव नाम छिपाने की ट्रेनिंग दे रहे हैं. पहले भी वे ऐसा करते आए हैं और एक बार फिर वे नाम छिपाकर अपराध करने की ट्रेनिंग देते नजर आ रहे हैं. आखिर क्या है पूरा मामला  दरअसल, मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा एक फरमान जारी किया गया है कि कांवड़ यात्रा रूट पर जितनी भी दुकानें हैं उनके मालिक अपना नाम लिखें, जिससे किसी भी तरह का कोई कन्फ्यूजन न हो और कांवड़ यात्रा को लेकर कोई अप्रिय घटना न हो सके. अब इस फरमान पर सियासत शुरू हो गई है. Tags: Akhilesh yadav, Lucknow newsFIRST PUBLISHED : July 18, 2024, 11:21 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed