ड्यूटी से आ रहा था प्यासा युवक पहुंचा टंकी के पास फिर जो हुआ दहल जाएगा दिल

Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर जनपद से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां प्‍यास के मारे बुरे हाल में एक युवक ने गांव में लगे सार्वजनिक वाटर कूलर से जैसे ही पानी पीने की कोशिश की, उसे जोरदार करंट लगा और उसकी वहीं दर्दनाक मौत हो गई. इसके बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है.

ड्यूटी से आ रहा था प्यासा युवक पहुंचा टंकी के पास फिर जो हुआ दहल जाएगा दिल
मुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में एक युवक की जीवन लीला उस समय समाप्त हो गई जब सोमवार देर शाम ड्यूटी से घर लौटते समय उसने गांव में लगे वाटर कूलर से पानी पीने की कोशिश की. दिल दहलाने वाली इस घटना पर ग्रामीणों का कहना है कि वाटर कूलर में करंट दौड़ रहा था और उसके पानी को जैसे ही पीया, मौके पर ही युवक की तड़पकर मौत हो गई. युवक की पहचान विक्‍की कश्‍यप (21) के रूप में हुई है.  घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जहाँ देर रात शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. मृतक के परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर घटनाक्रम के बाद मुआवजे की मांग और ग्राम प्रधान सहित ग्राम सचिव के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने को लेकर थाने के बाहर शव रखकर जमकर हंगामा किया. दरसअल घटना मंसूरपुर थाना क्षेत्र के पुरबालियान गांव की है. मृतक विक्की के परिजनों की माने तो गांव में लगे वाटर कूलर में करंट आने की शिकायत कई बार ग्राम प्रधान को की जा चुकी थी. उसके द्वारा लापरवाही बरतने के कारण यह घटना घटी है.  हंगामे की सूचना पर सीओ खतौली रामाशीष यादव ने मौके पर पहुँचकर हंगामा कर रहे परिजनों को मुकदमा दर्ज करने और मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया. अब किसी और की मौत ना हो, तुरंत सुधारा जाए वाटर कूलर इस बारे में जहां मृतक युवक के भाई मोनू कश्यप ने कहा कि हमारा भाई विक्की के साथ यह घटना घटी है. वह रात के समय मजदूरी से आ रहा था, उसे रास्ते में प्यास लगी तो वहां वाटर कूलर (आरो) लगा था, उससे विक्की को करंट लगा और उसकी मौत हो गई. वाटर कूलर में आ रहे करंट के संबंध में गांव वालों ने प्रधान को शिकायत दी थी और कार्रवाई करने को कहा था, लेकिन उसने कोई एक्‍शन नहीं लिया. पहले भी कुछ लोगों को करंट लगा था, लेकिन किसी की मौत नहीं हुई थी. अब हमारी प्रार्थना है कि किसी का बेटा या भाई इस करंट से ना मरे, इसलिए तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए. मौत की सूचना के बाद भी प्रधान नहीं आया और ना कोई रिस्पांस दिया मोनू कश्‍यप ने कहा कि हमें इंसाफ मिले तो यह हमारी आपसे विनती है. विक्‍की की मौत की सूचना मिलने के बाद भी प्रधान आया ही नहीं और ना कोई रिस्पांस दिया. इधर, सीओ खतौली रामाशीष यादव की माने तो कल रात ग्राम पुरबालियान में जो ग्राम सभा की तरफ से वहां पर वाटर कूलर लगा था उससे पानी पीते वक्त करंट लगने से एक विक्की नाम का व्यक्ति उसकी मृत्यु हो गई थी, इस संदर्भ में उनका पंचायत नामा कराकर पोस्टमार्टम करा दिया गया. सरकार की योजना के अनुसार आर्थिक सहायता दी जाएगी पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा संबंधित की लापरवाही के संबंध में जो तहरीर दी गई है उसमें तहरीर अभियोग के रूप में पंजीकृत कर ली गई है. परिजनों ने आर्थिक सहायता की मांग की है. इस संबंध में सरकार की योजना के अंतर्गत इनको सहायता प्रदान की जाएगी और ऐसा आश्वासन वह चाहते थे जिसे यहां के संबंधित तहसीलदार महोदय द्वारा दे दिया गया है जिसके बाद वह अपने घर चले गए. Tags: Muzaffarnagar city news, Muzaffarnagar latest news, Muzaffarnagar news, Muzaffarnagar Police, Police investigation, Today hindi news, Up hindi news, UP newsFIRST PUBLISHED : September 17, 2024, 21:47 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed