यूपी के इस युवक ने मुर्गी पालन को बनाया कमाई का साधन कमा रहा अच्छा मुनाफा

लखीमपुर खीरी जिले के मुर्तिहा गांव निवासी शिवम वर्मा को स्नातक की पढ़ाई कर जब कहीं नौकरी नहीं मिली, तो उन्होंने मुर्गी पालन करने की ठानी. वर्तमान में उनके फार्म में 35 से 45 दिन में दो से ढाई किलो का मुर्गा तैयार हो जाता है. एक चूजे को तैयार करने में ₹130 का खर्च आता है, जिसे ढाई से ₹300 में बेचा जाता है.

यूपी के इस युवक ने मुर्गी पालन को बनाया कमाई का साधन कमा रहा अच्छा मुनाफा