HIV पॉजिटिव मिली दुल्‍हन रचा चुकी है 5 शादियां 2 राज्यों में मचा हड़कंप

Muzaffarnagar Latest News : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में पुलिस ने हाल ही में लुटेरी दुल्हन और उसकी गैग के साथियों को गिरफ्तार किया था. दुल्हन जैसे ही जेल पहुंची, उसने गेट पर ही मौजूद अधिकारियों से चार ऐसे शब्द बोले, जिन्हें सुनकर अफसर टेंशन में आ गए. दुल्हन से शादी करने वाले 5 दूल्हों की भी नींद उड़ गई. आइये जानते हैं पूरा मामला...

HIV पॉजिटिव मिली दुल्‍हन रचा चुकी है 5 शादियां 2 राज्यों में मचा हड़कंप
मुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में एक लुटेरी दुल्हन की ऐसी करतूत सामने आई है. दुल्हन ने उत्तराखंड से लेकर उत्तर प्रदेश तक सनसनी फैला दी है. एचआईवी पॉजिटिव होने की बात छुपाकर अब तक यह शातिर युवती इन दोनों राज्यों में तकरीबन पांच लोगों की एक रात की दुल्हन बन चुकी है.  उत्तराखंड के उधम सिंह नगर की रहने वाली एक युवती ने अपने गैंग के साथ मिलकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद स्थित एक गांव निवासी व्यक्ति के साथ साजिश के तहत एक मार्च को मंदिर में शादी की थी. लुटेरी दुल्हन अगले ही दिन घर का सारा सामान समेट कर फरार हो गई थी. घटना के बाद पीड़ित दूल्हे ने मुजफ्फरनगर के तितावी थाने में लुटेरी दुल्हन और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए लुटेरी दुल्हन सहित इस गैंग के 7 सदस्यों को गिरफ्तार कर इनके पास से ज्वेलरी भी बरामद की थी. पुलिस ने पूरे गैंग को पूछताछ के बाद 6 मई को जेल भेज दिया था. जानकारी के मुताबिक जेल में जाने के बाद इस लुटेरी दुल्हन ने मेडिकल के दौरान खुद को एचआईवी पॉजिटिव बताकर जेल प्रशासन को सकते में डाल दिया था. जनपद के स्वास्थ्य विभाग ने इस लुटेरी दुल्हन का जब एचआईवी टेस्ट कराया गया तो उसमें यह पॉजिटिव पाई गई. अब जनपद का स्वास्थ्य विभाग उन पीड़ित लोगों को भी तलाशने में जुट गया है जिनके साथ इस लुटेरी दुल्हन ने शादियां की थी. फिलहाल लुटेरी दुल्हन अपने गैंग सहित मुजफ्फरनगर जेल में बंद है. इस बारे में जानकारी देते हुए मुजफ्फरनगर जनपद के जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने बताया कि इसका निर्धारण प्रोटोकॉल के अनुसार इलाज चल रहा है. जब वह महिला जेल में आई थी तो हमारे चिकित्सा अधिकारी को बताया गया था कि उसका इलाज पहले से चल रहा है. उसका आरटी सेंटर से वो इलाज जारी रखा गया है. लगभग 15-20 दिन हो चुके हैं. चिकित्सा अधिकारी को उसी दिन बताया था, उसके बाद से उसका इलाज चल रहा है. Tags: Bizarre news, Muzaffarnagar news, UP newsFIRST PUBLISHED : June 24, 2024, 22:09 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed