भारतीय वैज्ञानिकों द्वारा तैयार ये 4 मुर्गियां1 साल में देती है 200 अंडे

कृषि विज्ञान केंद्र नियामतपुर में तैनात पशुपालन विभाग के एक्सपर्ट डॉ शिवकुमार यादव ने बताया कि केंद्रीय पक्षी अनुसंधान संस्थान (इज्जत नगर) बरेली द्वारा कैरी निर्भीक, कैरी श्यामा, उपकारी और हितकारी नाम की देसी मुर्गियों को तैयार किया है. वैज्ञानिकों का दावा है कि यह मुर्गियां साल में 200 से भी ज्यादा अंडे देती है.

भारतीय वैज्ञानिकों द्वारा तैयार ये 4 मुर्गियां1 साल में देती है 200 अंडे