बकरियों को कब और कितना देना चाहिए दाना और चारा एक्सपर्ट से जानें हर बात
Precautions In Goat Rearing : किसान खेती किसानी के साथ-साथ पशुपालन भी करते हैं. छोटे किसान कम निवेश में बकरी पालन को प्राथमिकता देते हैं. ऐसे में जरूरी है कि किसान बकरियों की बेहतर देखभाल करें. जिससे उनको अच्छा उत्पादन मिल सके. जरूरी है कि बकरियों को संतुलित मात्रा में चारा दें.
