गायों के लिए रामबाण है ये हरा चारा कई बीमारियां होती दूर भर-भर के मिलता दूध

सहारनपुर: किसान अपने पशुओं को विभिन्न प्रकार का हरा चारा खिलाते हैं, जिससे उनका पेट तो भरता है, लेकिन पशु स्वस्थ नहीं होते और उनके दूध में वृद्धि भी नहीं होती. आज हम आपको एक ऐसे हरे चारे के बारे में बता रहे हैं, जिससे किसान अपने पशुओं को स्वस्थ रख सकते हैं और उनके दूध की मात्रा भी बढ़ा सकते हैं. यह हरा चारा सहजन है. रिपोर्ट -अंकुर सैनी

गायों के लिए रामबाण है ये हरा चारा कई बीमारियां होती दूर भर-भर के मिलता दूध