काली या दोमट मिट्टी में करें हल्दी की इस किस्म की खेती होगी बंपर कमाई
काली या दोमट मिट्टी में करें हल्दी की इस किस्म की खेती होगी बंपर कमाई
यूपी के लखीमपुर जिले का तराई इलाका बेहद उपजाऊ है. यहां के किसान अब हल्दी की खेती भी खेती करने लगे हैं. हल्दी की खेती करने से किसानों को अधिक मुनाफा हो रहा है. हल्दी की खेती कब और कैसे करनी चाहिए, आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं. (रिपोर्टः अतीश त्रिवेदी/लखीमपुर खीरी)