जुलाई में किसान करें इस अनाज की खेती कम लागत में होगा ज्यादा मुनाफा

अमेठी: मोटे अनाज की खेती के फायदे से हम भले ही अनजान हो. लेकिन, इसके प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से कई फायदे हैं .यह कम लागत में तैयार होने वाली फसल आपको बड़ा मुनाफा देगी . सरकार भी मोटे अनाज को लेकर किसानों को प्रोत्साहित कर रही है. और उन्हें मोटे अनाज के लिए निशुल्क बीज उपलब्ध करा रही है.ताकि, वह मोटे अनाज की खेती कर प्रगतिशील किसान के तौर पर अपनी पहचान बना सकें. मिनट्स के कई फायदे हमारे जीवन में है. पहले मोटे अनाज का सेवन कर लोग अपने आप को स्वस्थ वर्धक बनाते थे. लेकिन, आज रासायनिक दवाओं का प्रयोग फसलों में कर न सिर्फ शरीर को नुकसान हो रहा है. बल्कि मोटे अनाज भी हमारे जीवन से गायब होता दिख रहा है. लेकिन, किसानों को अब मोटे अनाज से कई फायदे होंगे. इसके लिए उन्हें निशुल्क रूप से इसके फायदे बताने के साथ-साथ उनसे इसकी खेती भी कराई जा रही है.

जुलाई में किसान करें इस अनाज की खेती कम लागत में होगा ज्यादा मुनाफा