खुले में घूमता दिखा पिटबुल दहशत में सोसाइटी वालेVideo वायरल

वायरल हो रहे वीडियो में साफ तौर पर खुले में घूमता हुआ एक कुत्ता नजर आ रहा है. जैसे ही महिला दौड़कर बच्चों को वहां से हटाती है, उसके बाद कुत्ता अपने आप लिफ्ट के अंदर चला जाता है.

खुले में घूमता दिखा पिटबुल दहशत में सोसाइटी वालेVideo वायरल
ग्रेटर नोएडा. उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा वेस्ट में कुत्तों के आतंक से लोग काफी परेशान हैं. कुत्तों के काटने की एक के बाद एक कई घटनाएं हो चुकी हैं, जिसमें पिटबुल नस्ल के कुत्ते लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर रहे हैं. इससे लोगों में काफी दहशत का माहौल है. कई बच्चे-बुजुर्ग इनके शिकार हो चुके हैं. ऐसे में एक वीडियो कथित तौर पर ग्रेटर नोएडा वेस्ट के कोको काउंटी सोसाइटी का वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि पिटबुल नस्ल का कुत्ता बिना मजल और बेल्ट के कॉरिडोर में घूम रहा है. वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि जहां पर यह कुत्ता खुले में घूम रहा है. वहां पर बच्चे भी आसपास नजर आ रहे हैं और आसपास खड़े लोग डर और दहशत की वजह से अपने बच्चों को वहां से हटाते हुए नजर आ रहे हैं. सोसाइटी के निवासियों का आरोप है कि सोसाइटी में पहले से ही लावारिस कुत्तों की समस्या बनी हुई हैं. कई बार कुत्तों ने सोसाइटी में रहने वाले लोगों पर हमला किया है लेकिन उसके बाद भी कुत्तों को बिना किसी सुरक्षा इंतजाम के लोगों के बीच में घुमाया जा रहा है. यह लापरवाही है. कहीं पर भी अगर कुत्ते ने किसी बच्चे पर हमला कर दिया, तो इसका जिम्मेदार कौन होगा. बिना बेल्ट के कुत्ते को घुमाता है मालिक निवासियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि वायरल हो रहे वीडियो में साफ तौर पर खुले में घूमता हुआ एक कुत्ता नजर आ रहा है. जैसे ही महिला दौड़कर बच्चों को वहां से हटाती है, उसके बाद कुत्ता अपने आप लिफ्ट के अंदर चला जाता है. यह बिल्कुल लापरवाही है. ऐसा नहीं करना चाहिए. निवासियों का आरोप है कि रोज मालिक बिना बेल्ट के ही कुत्ते को घुमाता है, जो किसी भी बड़ी घटना की वजह बन सकता है. इस लापरवाही का अंजाम बुरा हो सकता है, इसलिए कई बार कुत्ते के मालिक से इसके लिए अपील की गई कि कुत्ते को बांधकर घुमाया जाए लेकिन उसने अनसुना कर दिया. अब इस मामले पर एक्शन होना चाहिए नहीं तो कुत्ता बच्चों पर हमला कर उन्हें घायल कर सकता है. Tags: Dog attack, Dog video, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : June 12, 2024, 22:56 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed