इस ढकाऊ पद्यति से करें खेती कम लागत में होगा जबरदस्त मुनाफा कीट-पतंगों की भी

सारण जिले के दरियापुर प्रखंड के खानपुर निवासी अखिलेश सिंह ने एक विशेष सब्जी की खेती करके सभी का ध्यान आकर्षित किया है. उन्होंने अपने 12 कट्ठा खेत में कुंदरी की खेती की है, जिसे एक बार लगाने के बाद दो साल से फलन होता आ रहा है. कुंदरी की खेती की खासियत यह है कि इसे रोजाना तोड़कर बेचना पड़ता है, क्योंकि फल को तोड़ने में देरी होने पर वह खराब हो सकता है. (रिपोर्टः विशाल कुमार)

इस ढकाऊ पद्यति से करें खेती कम लागत में होगा जबरदस्त मुनाफा कीट-पतंगों की भी