हर मौसम में पोषण और हरे चारे का स्रोत है ये घास पशुपालकों के लिए बेजोड़
हर मौसम में पोषण और हरे चारे का स्रोत है ये घास पशुपालकों के लिए बेजोड़
नैपियर घास, जिसे बारहमासी हरा चारा भी कहा जाता है, एक बहुवर्षीय फसल है जो गन्ने जैसी लंबाई में बढ़ती है, लेकिन इसकी मोटाई कम होती है. ये घास सर्दी, गर्मी और बरसात, किसी भी मौसम में उगाई जा सकती है, जिससे सालभर चारे की उपलब्धता बनी रहती है. एक पौधे से 30-40 तक नए अंकुर (कल्ले) निकलते हैं और इसे "हाथी घास" के नाम से भी जाना जाता है.