कांवड़ियों पर बरसाए गए फूल लोगों ने लगाए बम-बम भोले और योगी के नारे

हरिद्वार, गंगोत्री सहित विभिन्न स्थानों से जल लेकर अपने जनपद जा रहे भोले कांवड़ियों के ऊपर जब पुष्प वर्षा हुई तो हर कोई "बम बम भोले" के जयकारों के साथ उद्घोष करता हुआ नजर आया

कांवड़ियों पर बरसाए गए फूल लोगों ने लगाए बम-बम भोले और योगी के नारे
मेरठ: कांवड़ यात्रा 2024 के दौरान मेरठ हाईवे पर अनोखे नजारे देखने को मिल रहे हैं. उत्तर प्रदेश शासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार मेरठ प्रशासन द्वारा औघड़नाथ मंदिर, शिवाय टोल प्लाजा, मेरठ-दिल्ली हाईवे, पुरा महादेव सहित विभिन्न स्थानों पर भोले भक्त कांवड़ियों पर गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा की गई. हरिद्वार, गंगोत्री सहित विभिन्न स्थानों से जल लेकर अपने जनपद जा रहे भोले कांवड़ियों के ऊपर जब पुष्प वर्षा हुई तो हर कोई “बम बम भोले” के जयकारों के साथ उद्घोष करता हुआ नजर आया. रवि भोले ने कहा कि जिस प्रकार सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार मेरठ प्रशासन द्वारा उन पर यह पुष्प वर्षा की गई, यह देखकर काफी अच्छा लगा. उन्होंने कहा कि जब आसमान से उनके ऊपर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा हो रही थी, तो उन्हें ऐसा लग रहा था कि जैसे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ही उनके ऊपर पुष्प वर्षा कर रहे हों. इस बीच, कई बार कांवड़िये “योगी योगी” भी कहते हुए दिखाई दिए. इस तरह हुई पुष्प वर्षा जिलाधिकारी दीपक मीणा और एसएसपी विपिन ताडा ने हेलीकॉप्टर से जनपद के कांवड़ मार्गों का हवाई सर्वेक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इसके साथ-साथ कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की गई. इस दौरान जिलाधिकारी और एसएसपी ने बाबा औघड़नाथ मंदिर, पल्लवपुरम, बागपत फ्लाईओवर, सिवाया टोल प्लाजा, दौराला, सकौती सहित समस्त नेशनल हाईवे-58 कांवड़ मार्ग पर हवाई सर्वेक्षण करते हुए कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की. बाबा औघड़नाथ मंदिर पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा होते देख कांवड़िये उत्साहित और गदगद हो गए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उम्मीद पिछले वर्ष 2023 में भी मेरठ प्रशासन द्वारा भोले भक्त कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की गई थी. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद मेरठ के मोदीपुरम क्षेत्र में पहुंचे थे, जहां उन्होंने पुष्प वर्षा की थी. इस वर्ष भी भोले भक्त कांवड़ियों को उम्मीद है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक बार फिर आएंगे और पुष्प वर्षा करेंगे. Tags: Local18, Sawan MonthFIRST PUBLISHED : August 1, 2024, 14:05 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed