भूलकर भी खेत में न डालें गोबर जमीन की जान निकाल देगी दीमक फसल भी होगी खराब
भूलकर भी खेत में न डालें गोबर जमीन की जान निकाल देगी दीमक फसल भी होगी खराब
पिछले कुछ समय से किसानों का रुझान जैविक और प्राकृतिक खेती की ओर बढ़ रहा है. किसान रासायनिक उर्वरकों की जगह पर वर्मी कंपोस्ट या फिर गोबर की सड़ी हुई खाद का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कई बार किसान गोबर को खाद में तब्दील किए बिना ही कच्चे गोबर को खेत में डाल देते हैं जो कि नुकसानदायक हो सकता है.
अखंड प्रताप सिंह, कानपुर: IIT कानपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब लोगों को पता चला कि परिसर में एक तेंदुआ घूम रहा है. देरी न करते हुए इसकी सूचना वन विभाग को दी गई. अब तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग ने भी कई योजनाएं बनाई. बावजूद इसके तेंदुआ अभी तक नहीं पकड़ा गया. इस वजह से आईआईटी कानपुर में रहने वाले लोगों में भी दहशत का माहौल है. शाम हो जाने के बाद लोग घरों के अंदर से निकल नहीं रहे हैं.
आईआईटी कानपुर में पहले सुरक्षा कर्मियों ने तेंदुए को देखा था, जिसके बाद वन विभाग को इसकी सूचना दी गई. वहीं आईआईटी कानपुर के एक सीसीटीवी में भी तेंदुआ टहलते हुए कैद हुआ. इसके बाद से लगातार आईआईटी कैंपस में रहने वाले लोगों में दहशत बनी हुई है. लगातार वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने की कोशिश कर रही है. तेंदुए के पैरों के निशान कई जगह मिल चुके हैं. लेकिन तेंदुआ लगातार अपनी जगह बदल देता है, जिस वजह से उसे अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है.
लगाए गए हैं पिंजरे
कानपुर जिला वन अधिकारी दिव्या ने बताया कि लगातार वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने के लिए लगी हुई है. पहले तेंदुए को पकड़ने के लिए एक पिंजरा लगाया गया था. अब दो और पिंजरे लगाए गए हैं. लगातार तेंदुआ अपनी जगह बदल रहा है. वह रास्ता भटक गया है इसलिए वापस नहीं जा पा रहा. तेंदुए को ट्रैक करने की भी योजना बनाई गई. वन विभाग की टीम रात- रात भर पहरा दे रही है. लेकिन तेंदुआ दिखाई नहीं दे रहा. इस वजह से अभी तक वह पकड़ में नहीं आया. कैंपस में रहने वाले लोगों को भी अलर्ट रहने को कहा गया है. शाम के बाद न निकलने के लिए बोला गया है.
Tags: Iit kanpur, Kanpur news, Leopard attack, Local18FIRST PUBLISHED : July 23, 2024, 12:56 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed