‘जब इंदिरा की मौत हुई’ PM मोदी ने कहा- राजीव ने विरासत कर क्यों खत्म किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने 1984 में अपनी मां इंदिरा गांधी की मौत के बाद उनकी संपत्ति को सरकार के पास जाने से बचाने के लिए विरासत कर को खत्म कर दिया था. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस अब इस कर को वापस लाना चाहती है.

‘जब इंदिरा की मौत हुई’ PM मोदी ने कहा- राजीव ने विरासत कर क्यों खत्म किया
मुरैना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने 1984 में अपनी मां इंदिरा गांधी की मौत के बाद उनकी संपत्ति को सरकार के पास जाने से बचाने के लिए विरासत कर को खत्म कर दिया था. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस अब इस कर को वापस लाना चाहती है. जैसे ही लोकसभा चुनावों के लिए जोरदार प्रचार ने राजनीतिक तापमान बढ़ाया, भाजपा के स्टार प्रचारक ने कांग्रेस पर अपने धन के बंटवारे और विरासत कर के आरोप को दोगुना कर दिया और लोगों के धन को लूटने की कांग्रेस पार्टी की योजनाओं से बचाने की कसम खाई. मध्य प्रदेश के मुरैना में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर अपना हमला तेज कर दिया और उस पर धर्म के आधार पर विभाजन स्वीकार करके “देश के हाथ काटने” का आरोप लगाया. मुरैना में 7 मई को मतदान होगा. पीएम मोदी ने कहा कि राजीव गांधी ने अपनी मां इंदिरा गांधी की मृत्यु के बाद उनकी संपत्ति को सरकार के पास जाने से बचाने के लिए 1985 में विरासत कर को खत्म कर दिया था. जो विरासत में मिली चल और अचल संपत्ति पर लगाया जाने वाला एक बड़ा कर था. पीएम मोदी ने कहा कि ‘कांग्रेस ने जो पाप किए हैं, उस पर ध्यान दें. मैं एक दिलचस्प तथ्य सामने रखना चाहता हूं. जब इंदिरा गांधी का निधन हुआ, तो एक कानून था जिसके तहत आधी संपत्ति सरकार को मिलेगी. ऐसी चर्चाएं थीं कि इंदिरा जी ने अपने बेटे राजीव गांधी को संपत्ति देने के लिए अपनी वसीयत कर ली थी.’ पीएम मोदी ने कहा कि ‘पैसा सरकार के पास जाने से बचाने के लिए राजीव गांधी ने विरासत कर खत्म कर दिया.’ प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका स्थित वरिष्ठ कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा की विवादास्पद टिप्पणी पर निशाना साधते हुए मतदाताओं को चेतावनी दी कि अगर मुख्य विपक्षी दल सत्ता में आता है, तो वह विरासत कर के जरिये लोगों की आधी से अधिक कमाई छीन लेगा. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस लोगों की संपत्तियों और कीमती सामानों की जांच कराकर उनके आभूषण और छोटी बचत को जब्त करना चाहती है. उन्होंने कहा, विपक्ष के ‘शहजादे’ के एक सलाहकार ने अब विरासत कर लगाने का सुझाव दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब उस कर को वापस लाना चाहती है क्योंकि उसकी चार पीढ़ियों ने उस धन का लाभ उठाया है, जो उन्हें दिया गया था. . Tags: Pm narendra modi, PM Narendra Modi News, PM Narendra Modi Rally, PM Narendra Modi SpeechFIRST PUBLISHED : April 25, 2024, 20:53 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed