क्या नीट यूजी टॉपर्स की संख्या कम हो जाएगी रिजल्ट पर लिया गया सबसे बड़ा फैसला

NEET UG 2024 Exam: नीट यूजी 2024 रिजल्ट चर्चा में है. इस साल नीट परीक्षा से जुड़ी कॉन्ट्रोवर्सी खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. कभी नीट यूजी पेपर लीक का मामला सुर्खियों में रहता है तो कभी रिजल्ट का जल्दी जारी हो जाना. कभी टॉपर्स की संख्या पर बवाल उठ रहा है तो कभी पूरे नंबर हासिल करने वाले अभ्यर्थियों पर. हालांकि फिलहाल नीट यूजी टॉपर्स की संख्या कम होने की संभावना जताई जा रही है.

क्या नीट यूजी टॉपर्स की संख्या कम हो जाएगी रिजल्ट पर लिया गया सबसे बड़ा फैसला
नई दिल्ली (NEET UG 2024 Exam). देश की सबसे बड़ी परीक्षण एजेंसी, एनटीए सवालों के कठघरे में है. 05 मई, 2024 को हुई नीट यूजी परीक्षा के दामन पर लगे दाग हटने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. इस साल नीट यूजी पेपर लीक की घटना ने हर किसी को चौंका दिया था (NEET UG Paper Leak). एनटीए के शेड्यूल के मुताबिक, नीट यूजी 2024 रिजल्ट आज यानी 14 जून, 2024 को जारी होना था लेकिन इसे 10 दिन पहले यानी 04 जून, 2024 को ही रिलीज कर दिया गया. नीट यूजी 2024 रिजल्ट ने भी लोगों को चौंकाने में कोई कमी नहीं रखी (NEET UG 2024 Result). इस साल न सिर्फ नीट यूजी कटऑफ सबसे हाई रही, बल्कि एक साथ 67 स्टूडेंट्स को ऑल इंडिया रैंक 1 भी दे दी गई. नीट यूजी पेपर लीक केस पहले से ही सुप्रीम कोर्ट में था, रिजल्ट जारी होने के बाद कई कोचिंग संस्थानों के प्रमुख व अन्य स्टूडेंट्स ने भी अपनी-अपनी तरफ से याचिका दर्ज करवा दी. अब एनटीए ने नीट यूजी परीक्षार्थियों को दिए गए ग्रेस मार्क्स को वापस लेने का फैसला लिया है. NEET UG 2024 Exam: कम होगी नीट यूजी टॉपर्स की संख्या नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यूजी 2024 परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स पेपर लीक होने से नाराज थे और इस पर एक्शन लेने की मांग कर रहे थे. तब तक नीट यूजी रिजल्ट में 67 टॉपर्स के नाम आने से मामला और ज्यादा बढ़ गया. अगर ग्रेस मार्क्स वापस लिए जाते हैं तो नीट यूजी टॉपर्स की संख्या 67 से घटकर 61 रह जाएगी. दरअसल, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 1563 स्टूडेंट्स को दिए गए ग्रेस मार्क्स वापस लेने का फैसला किया है. यह भी पढ़ें- नीट यूजी रिजल्ट में मार्क्स और रैंक में इतना अंतर क्यों है? समझिए हिसाब-किताब NEET UG 2024 Exam: एक ही सेंटर से थे कई टॉपर्स इस साल नीट यूजी में सफल हुए 1563 स्टूडेंट्स में से 6 ने हरियाणा के एक ही सेंटर से एग्जाम दिया था. इन्होंने भी नीट यूजी के 67 टॉपर्स के साथ फर्स्ट रैंक साझा की है. नीट यूजी 2024 रिजल्ट पर बढ़ते विवाद को देखते हुए केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि उन सभी 1563 स्टूडेंट्स को दिए गए ग्रेस मार्क्स वापस ले लिए जाएंगे, जिन्होंने एमबीबीएस व अन्य मेडिकल कोर्सेस में एडमिशन के लिए एग्जाम दिया था. अब इन स्टूडेंट्स के पास 2 ही विकल्प होंगे, 1- वह दोबारा परीक्षा दे सकते हैं, 2- वह ग्रेस मार्क्स लौटा दें. यह भी पढ़ें- गूगल के नए फ्री कोर्स, नौकरी हो या बिजनेस, हर जगह होगी तरक्की Tags: NEET, Neet exam, Paper LeakFIRST PUBLISHED : June 14, 2024, 12:22 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed