लोकपाल के BMW खरीदने पर भड़कीं किरण बेदी कहा- स्वदेशी कार क्यों नहीं
Lokpal BMW Car: लोकपाल ने लग्जरी कार खरीदने का टेंडर जारी किया है. इस खरीद पर लोकपाल के लिए निर्धारित कुल बजट का 10 फीसद से भी ज्यादा खर्च आने वाला है. जन लोकपाल की हिमायती रहीं पूर्व आईपीएस ऑफिसर किरण बेदी ने अब इस पर कड़्री प्रतिक्रिया दी है.