अगर कांग्रेस को भंग कर दिया गया होता… तो देश 5 दशक आगे होता: पीएम मोदी
अगर कांग्रेस को भंग कर दिया गया होता… तो देश 5 दशक आगे होता: पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने मुंबई के शिवाजी पार्क में एक जनसभा को संबोधित किया. जिसमें उन्होंने कहा कि मैं गारंटी देता हूं कि मैं आपको विकसित भारत देकर जाने वाला हूं.
मुंबई. पीएम नरेंद्र मोदी ने मुंबई के शिवाजी पार्क में एक जनसभा को संबोधित किया. जिसमें उन्होंने कहा कि मैं गारंटी देता हूं कि मैं आपको विकसित भारत देकर जाने वाला हूं… इसलिए मोदी 24×7 for 2047 के मंत्र के साथ… हर पल आपके नाम, हर पल देश के नाम… जी जान से जुटा है. उन्होंने कहा कि जबसे आपने इस सेवक को काम दिया, तो 10 साल में आज देश 11वें नंबर से दुनिया की 5वें नंबर की आर्थिक ताकत बनकर खड़ा है. आज भारत में, मुंबई में रिकॉर्ड इनवेस्टमेंट आ रहा है और मेरी गारंटी है कि कुछ ही सालों में हम दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत बन जाएंगे.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुंबई… ये शहर सिर्फ सपने नहीं देखता, बल्कि मुंबई सपने को जीता है. कुछ कर गुजरने का संकल्प लेकर चलने वालों को मुंबई ने कभी निराश नहीं किया है. इस ड्रीम सिटी में, मैं 2047 के ड्रीम को लेकर आया हूं. एक सपना है देश का, एक संकल्प है देश का… हम सबने मिलकर विकसित भारत बनाना है. पीएम मोदी ने कहा कि शहरी मीडिल क्लास हो या फिर शहरी गरीब… ईज ऑफ लिविंग… ये मोदी की प्राथमिकता है. जो झुग्गी-झोपड़ियों में रहते हैं उनको भी आज पक्के घर का भरोसा मिला है. सबके घर का सपना पूरा हो, इसके लिए मोदी सरकार हजारों करोड़ की मदद दे रही है.
मुंबई के शिवाजी पार्क में एक रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि ‘ये निराशा के गर्त में डूबे हुए वो लोग हैं, जिनको अनुच्छेद 370 का हटना भी असंभव लगता था. आज हमारी आंखों के सामने अनुच्छेद 370 की जो दीवार थी, उसे हमने कब्रिस्तान में गाड़ दिया है और जो ये सपने संजो रहे हैं कि वे कभी 370 का पुनर्जागरण करेंगे, फिर से लाएंगे तो वो कान खोलकर सुन लें…दुनिया की कोई ताकत दोबारा 370 नहीं ला सकती है….
Tags: Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Pm narendra modi, PM Narendra Modi RallyFIRST PUBLISHED : May 17, 2024, 20:46 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed