नकली बाबाओं के लिए कानून बने राज्यसभा में खरगे बोले- लोगों को लूट रहे
नकली बाबाओं के लिए कानून बने राज्यसभा में खरगे बोले- लोगों को लूट रहे
Rajya Sabha Today LIVE: मंगलवार को लोकसभा में जोरदार जवाब देने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राज्यसभा को संबोधित करेंगे. सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे फिर से शुरू हुई है. पीएम मोदी के संबोधन में नीट परीक्षा, मुद्रास्फीति और अग्निवीर योजना जैसे प्रमुख मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने की उम्मीद है.
Rajya Sabha Today LIVE: मंगलवार को लोकसभा में जोरदार जवाब देने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राज्यसभा को संबोधित करेंगे. सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे फिर से शुरू हुई है. पीएम मोदी के संबोधन में नीट परीक्षा, मुद्रास्फीति और अग्निवीर योजना जैसे प्रमुख मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने की उम्मीद है. जो अब तक संसद के ऊपरी सदन में बहस के विषय रहे हैं. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री के जोरदार जवाब के बाद मंगलवार रात को लोकसभा को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया था. जिसके बाद आज राज्यसभा की कार्यवाही फिर से शुरू हुई. वहीं राज्यसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि नकली बाबाओं के लिए कानून बनवाइये और पाबंदी लगाइये. नकली बाबा लोग पैसे के लिए लोगों को लूट रहे हैं. होम मिनिस्टर या लीडर ऑफ हाउस को इस पर बोलना चाहिये. ऐसे सतसंग में सब ब्लाइंड फेथ पर लोग जाते हैं. आज बड़ा हादसा हुआ है. 135 लोग मर गए. इसके लिए आप कानून बनाएंगे? खरगे ने कहा कि बहुत से बाबा जेल में हैं. इस पर राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि राज्यसभा में विपक्ष के नेता बहुत जरूरी मुद्दा उठा रहे हैं. इस पर ध्यान देने की जरूरत है.
LIVE Updates:
Tags: Pm narendra modi, PM Narendra Modi News, Rajya sabhaFIRST PUBLISHED : July 3, 2024, 11:46 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed